HindiKiDuniyacom

ऑनलाइन अध्ययन के लाभ और नुकसान पर निबंध (Advantages and Disadvantages of Online Study Essay in Hindi)

इन दिनों ऑनलाइन अध्ययन एकप्रचलन सा बन गया है, कोविड-19 के चलते इस लॉकडाउन में कई स्कूलों ने पिछले कुछ महिनों से ऑनलाइन अध्ययन की प्रक्रिया को अपनाकर इसे अधिक उपयोग में लाया है। ऑनलाइन अध्ययन की प्रक्रिया को देखते हुए, मैं इससे होने वाले लाभ और नुकसान के तीन अलग-अलग शब्द सीमा के निबंध का विस्तार कर रहा हुँ। आप सभी इस विस्तार के माध्यम से ऑनलाइन अध्ययन से होने वालें लाभ और नुकसान के बारें में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकतें है।

ऑनलाइन शिक्षा से होने वाले लाभ और नुकसान पर निबंध (Essay on Advantages and Disadvantages of Online Study in Hindi, Online Shiksha se hone wale Labh aur Nuksan par Nibandh)

ऑनलाइन अध्ययन के लाभ और नुकसान पर निबंध – 1 (250 – 300 शब्द).

ऑनलाइन स्टडी अपनी सुविधा और आसान संचालन की प्रक्रिया से अधिक लोकप्रिय हो रहा है। इन दिनों कई स्कूल छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए ऑनलाइन अध्ययन की प्रक्रिया को अपना रहें है। वास्तव में ऑनलाइन अध्ययन की प्रक्रिया स्कूली शिक्षा के लिए एक सुरक्षित विकल्प है।

ऑनलाइन तरीके से अध्ययन के कई फायदे है। यह बहुत सुविधाजनक है, इस सुविधा के उपयोग से आप अपने घर पर ही रहकर बातचीत कर सकते है। आप क्लासरूम की तरह यहाँ पर भी एक दुसरे से सवाल जबाब कर सकते है। प्राकृतिक आपदा या आपातकाल की स्थिति में ऑनलाइन अध्ययन की प्रक्रिया का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। इस प्रक्रिया का सही उदाहरण हाल ही में फैली कोविड-19 महामारी है, जिसका प्रभाव सारी दुनियाँ में है और इसके प्रभाव से बचने के लिए सभी प्रयत्नशील है।

ऑनलाइन अध्ययन की प्रक्रिया में कई लाभों के अलावा कुछ नुकसान भी हमारें सामनें प्रस्तुत होते है। जिस तरह वास्तविक कक्षा में जो उत्साह का वातावरण होता है यहाँ उस वातावरण का अभाव होता है। एक जीवंत कक्षा या लाइव क्लास में जो आनंद का माहौल होता है, ऑनलाइन अध्ययन में उस माहौल की कमी होती है। यहाँ पर एक शिक्षक और छात्र एक दुसरे से केवल एक ही विषय को लेकर बातचीत और चर्चा कर सकते है। इसके अलावा इसके कारण गैजेट का ओवर एक्सपोजर से स्वास्थ के कई खतरे जैसे कि सिरदर्द, आंखों का कमजोर होना और एकाग्रता में कमी आना इत्यादि का खतरा भी बढ़ जाता है।

स्वास्थ्य सम्बन्धित इतने नुकसान के बाद भी इस अध्ययन प्रक्रिया का उपयोग विशिष्ट परिस्थितियों में बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ है। जब कि आपका घर छोड़ना आपकी सुविधा और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है तो उस स्थिति में ऑनलाइन अध्ययन की प्रक्रिया आपके लिए एक वरदान साबित हो जाता है।

इसे यूट्यूब पर देखें : ऑनलाइन अध्ययन के लाभ और नुकसान

निबंध 2 (400 शब्द) – ऑनलाइन स्टडी छात्रों को कैसे प्रभावित करता है?

ऑनलाइन शिक्षा की प्रक्रिया में फायदें और नुकसान दोनों ही शामिल है। इस निबंध में हम इससे होने वाले नुकसान के बारें में चर्चा करेंगें और अगले निबंध में आपको इससे होने वाले लाभ के बारे में भी आपको बताएंगें। यहां पर मैने ऑनलाइन अध्ययन से होने वाले कुछ नुकसान के बारे में बताया है।

कैसे ऑनलाइन स्टडी छात्रों के लिए अच्छा नहीं है

ऑनलाइन अध्ययन के कई फाँयदों के बावजूद इसके ढ़ेरों नुकसान भी है। यहां नीचे इससे होने वाले कुछ नुकसान के बारें में आपको बताया गया है।

  • खुद पर नियंत्रण

एक ऑनलाइन अध्ययन की सफलता आपके खुद के आचरण पर निर्भर करता है, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। किसी भी ऑनलाइन अध्ययन की प्रक्रिया सफल हुई या नहीं यह बात केवल आपके सीखने की उत्सुकता पर ही निर्भर करती है, हो सकता है कि आपका अध्यापक आपको न देंख सकें, यह आपकी स्वतंत्रता पर निर्भर करता है कि आप सीखने के कितने इच्छुक है। आप खुद के मन को कैसे नियंत्रित कर उस कक्षा से कितना सीखते है यह आप पर निर्भर करता है।

  • ईमानदारी पर निर्भर

यह ऑनलाइन अध्ययन की एक महत्वपूर्ण कमीयों में से एक है। ऑनलाइन कक्षा में रहते हुए आपका ध्यान हमेशा के लिए उपर होनी चाहिए, उसके लिए आप कक्षा में स्वतंत्र नहीं है। आप ऑनलाइन कक्षा के प्रति कितने इमानदार है यह आपकी उपस्थिति पर निर्भर करता है। ऐसी कक्षा में सभी छात्र पर ध्यान देना शिक्षक के लिए संभव नहीं है।

  • केवल कोर्स सम्बन्धित बातें

अक्सर एक ऑनलाइन कक्षा में विषय के उस बिन्दु पर चर्चा की जाती है जिस विषय में चर्चा की जानी होती है। आमतौर की कक्षाओं में शिक्षक जहां अपनी निजी तथ्य और जोक्स भी शामिल करता है, ऑनलाइन कक्षा में इसकी कमी रहती है। कक्षा में जहां शिक्षक कई अन्य बातों के बारे में भी बात कर सकता है वही वह ऑनलाइन कक्षा में केवल विषय से सम्बन्धित बाते ही बताता है।

  • ओवर एक्सपोजर टू स्क्रीन

ऑनलाइन अध्ययन में कक्षाओं के संचालन के लिए इलेक्ट्रानिक स्क्रीन गैजेट्स की आवश्यकता होती है। छात्रों को लम्बे समय तक, कभी-कभी 2 से 3 घंटे तक लगातार स्क्रीन पर देखना पड़ता है। इस तरह लम्बे समय तक स्क्रीन के ऊपर देखने के कारण हमारे स्वास्थ के प्रतिरोधक क्षमता पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसके कारण कुछ छात्रों में सिरदर्द और आंखों की समस्या देखने को मिलती है।

  • सीमित बातचीत

हाँलाकि शिक्षक और छात्रों के बीच ऑनलाइन कक्षा में बातचीत की कोई सीमा तय नहीं की गई है, फिर भी यहाँ एक सीमीत मात्रा में बात की जाती है। एक शिक्षक को सभी छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देने पड़ते है इस कारण शिक्षक छात्रों को बस कुछ मिनट ही दें पाता है, इसके लिए वह बाध्य होता है।

ऑनलाइन अध्ययन का तरीका कुछ मामलों में पूर्ण नहीं है। यह तो निश्चित है कि इसके अपने कई नुकसान है, पर कुछ महत्वपूर्ण परिस्थितियों में यह हमारे बहुत फायदेमंद साबित हुआ है। जैसे कि कोविड-19 महामारी में लॉकडाउन होने के उपरान्त यह कई स्कूल और बहुत सारें छात्रों के लिए एक आशिर्वाद के रूप उन्हे मिला है।

निबंध 3 (500 शब्द) – ऑनलाइन स्टडी छात्रों के लिए कैसे अच्छा है?

ऑनलाइन अध्ययन शिक्षा का एक आधुनिक डिजिटल तरीका है, जहाँ पर शिक्षक और छात्र उपकरणों जैसे कि लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैब या अन्य उपकरणों का उपयोग कर एक दूसरे से बातचीत करतें है। अध्ययन की यह पद्धति या प्रणाली इन दिनों काफी प्रचलित है, जबकि इस महामारी के फैलने के बाद हमें घर से बाहर न निकलने को कहा गया है। कोविड़-19 महामारी को देखते हुए कई स्कूलों ने ऑनलाइन अध्ययन के तरीके को अपनाया है और इस प्रक्रिया को काफी हद तक सफल भी बनाया है।

ऑनलाइन स्टडी छात्रों के लिए कितनी अच्छी है

अध्ययन की यह प्रक्रिया के अपने ही फायदें है। यह काफी सुविधाजनक और अध्ययन की बहुत सस्ती प्रक्रिया है। ऑनलाइन स्टडी के लाभों में कुछ महत्वपूर्ण लाभ का विवरण नीचे किया गया है।

ऑनलाइन अध्ययन की इस विधी द्वारा छात्रों के साथ-साथ शिक्षको के लिए भी काफी उपयोगी और सुविधाजनक है। दोनों ही अपने घर के बाहर बिना कदम रखें ही शिक्षा के सत्र में इस प्रक्रिया द्वारा भाग ले सकते है। उन्हें एक दूसरे से जुड़ने के लिए केवल एक अच्छे डिवाइस और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है। बस आप अपनी आवश्यकता की किताबों के साथ अपने कमरे में एक उचित स्थान पर आराम से बैठकर अपने क्लासमेट्स के साथ ऑनलाइन कक्षा में भाग ले सकते है।

ऑनलाइन अध्ययन स्कूली शिक्षा प्रणाली के कई मामलों में काफी सस्ती विधी है। सबसे पहला यह कि आपको स्कूल जाने और वापस आने में ट्रान्सपोर्ट व अन्य खर्चों की आवश्यकता नहीं पड़ती है, दूसरा यह कि स्कूल के अन्य सभी खर्चे कम हो जाते है। कभी-कभी पुस्तकें भी हमें ऑनलाइन ही उपलब्ध हो जाती है जिसकी कीमत हार्ड कापी की तुलना में काफी कम होती है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इसे डाउनलोड कर सकते है, जिसमें की वास्तविक किताबों की तरह ही सामग्री उपलब्ध होती है। यहां तक आपको बस इंटरनेट कनेक्सन के पैसे ही खर्च करने होते है और कुछ नहीं।

इसमें कोई संदेह नहीं कि ऑनलाइन अध्ययन सुरक्षित विकल्प है, जिसमे खतरे की संभावना बहुत कम होती है। यह आपके लिए एक वरदान के रूप में है, जबकि आपका घर से बाहर निकलना आपको खतरनाक साबित हो सकता है। हम सभी कोविड-19 महामारी के बारे में अच्छी तरह से जान चुकें है, जिसने पूरे पृथ्वी को लॉकडाउन में डाल दिया है। जिसके कारण छात्र एक दूसरे के शारिरीक सम्पर्क में नहीं आते है और इसके कारण उनमे इस महामारी के फैलने की संभावना काफी कम हो जाती है। शुक्र है कि छात्र नियमीत रूप से ऑनलाइन कक्षा में भाग लें रहें है जिसके कारण पाठ्यक्रम भी नहीं पिछड़ा है।

ऑनलाइन स्टडी पाठ्यक्रमों के दौड़ में आगे जाकर एक जबरजस्त लचीलापन ला सकता है। हमारे यहां कुछ विश्वविद्यालय आपके द्वारा चुने गये विषयों की ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान करता है। जिसका पंजिकरण से लेकर परीक्षा तक की प्रक्रिया सब कुछ ऑनलाइन के माध्यम से किया जाता है। इसके अलावा इसके समय में भी लचीलापन है। यदि आप थोड़ी देर से भी इसमें शामिल होते है तो चिन्ता की कोई बात नहीं है, इनके सत्र की कक्षाएं रिकार्ड हो जाती है जिसे आप बाद में भी इसका उपयोग कर सकते है।

  • कम पेपर का स्तेमाल

ऑनलाइन शिक्षा की प्रक्रिया का एक और लाभ यह भी है कि इसमे कागजों का उपयोग बहुत कम हो जाता है। क्लासरूम प्रणाली की अपेक्षा डिजिटल प्रणाली से अध्ययन करने में पेपर के उपयोग की मात्रा लगभग न के बराबर हो जाती है। आपको बस अपने में ये सब नोट करना होता है, जबकि आपका शिक्षक आपको बिना किसी पेपर के भी आपको पढ़ा सकता है। इसके अलावा ऑनलाइन स्टडी टेस्ट भी आयोजित किये जाते है जिसके कारण पेपर का स्तेमाल बहुत कम हो जाता है।

क्लासरूम एनवायरमेंट की तुलना में ऑनलाइन अध्ययन में छात्र शिक्षक के बीच अधिक तालमेल देखा जा सकता है। आमतौर पर कक्षा में व्याकुलता ज्यादा मौजूद होते है जबकि ऑनलाइन कक्षा में इसकी संभावना काफी कम हो जाती है जिसके कारण छात्र शिक्षक द्वारा बतायी गयी बातों पर ज्य़ादा ध्यान केन्द्रित करने में मदद मिलती है। इसके अलावा छात्र अधिक संवेदनशील हो जाते है जिससे कि वो अपने संकोच को अपने शिक्षक के साथ बात करके उसका हल निकाल सकते है।

ऑनलाइन अध्ययन का माध्यम शिक्षा और तकनिक का एक संलयन है। यह हमें सीखाती है कि नयी तकनीक के माध्यम से हम कैसे शिक्षा प्रणाली का लाभ उठा सकते है और हम इसमें विकास और सुधार के लिए और अधिक प्रयास कर सकते है। शिक्षा के क्षेत्र में यह प्रणाली एक क्रांति लाने की दिशा में हर दिन नये कदम की ओर अग्रसर है जो कि पहले कभी नहीं हुआ।

Essay on Advantages and Disadvantages of Online Study

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान Advantages and Disadvantages of Online Education in Hindi

आज के इस लेख में हमने ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान (Advantages and Disadvantages of Online Education in Hindi) के विषय में पूरी जानकारी दी है। जिसमें आप जानेंगे अनलाइन क्लास या शिक्षा क्या है? और इससे होने वाले लाभ और हानी।

Table of Content

शिक्षा व्यक्ति के विकास और समुदाय की समृद्धि के लिए योगदान का कार्य करती है। शिक्षा के बिना एक सभ्य समाज की कल्पना करना मुश्किल है। शिक्षा ही है जिसके माध्यम से एक व्यक्ति अपने जीवन में सफलता हासिल करता है।

उनकी ऑफलाइन एजुकेशन अब ऑनलाइन क्लासेज (online classes) के माध्यम से दी जा रही है आज ऑनलाइन क्लासेज ने एजुकेशन का एक नया रास्ता खोल दिया है जो भविष्य में और अधिक विकसित होने के चांसेस है। ऑनलाइन एजुकेशन से बच्चो में ख़ुशी देखने को मिलती है।

क्या है ऑनलाइन शिक्षा? What is Online Education?

ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे advantages of online education.

ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली कई संचार मोड का उपयोग करके, शिक्षकों और छात्रों दोनों को विचारों और जानकारी का आदान-प्रदान करने और देश के किसी भी कोने से काम करने का मौका देती है।

1. समय की बचत It Saves Time

2. सुविधाजनक convenient, 3. टेक्नोलॉजी से रूबरू interact with technology.

जैसा की हम सभी जानते है कि बच्चो की ऑनलाइन शिक्षा चल रही है और विडियो चैटिंग के माध्यम से क्लासेज ली जा रही है ऐसे में बच्चे नयी टेक्नोलॉजी सीख रहे है और इससे रूबरू हो रहे है।

4. पैसों की बचत Saves Money

5. टेक्नोलॉजी से शिक्षण व्यवस्था में बदलाव change in education system.

ऑनलाइन क्लासेज से शिक्षण संबंधित उपयोग जैसे फाइल, लिंक और वीडियो भेजने के कारण शिक्षक अपनी रचनात्मक शिक्षा को विद्यार्थियों तक पहुंचाने में सक्षम रहते है। जिससे बच्चो को विभिन्न प्रकार से पढ़ने का भरपूर मौका मिलता है।

7. सीखने की ललक बढ़ना Increase learning ardor

ऑनलाइन एजुकेशन के नुकसान disadvan of online education, 1. माहौल ना मिलना no interaction and friendly atmosphere.

बच्चो को सीखने का एक माहौल नही मिल पाता और जो प्रतिस्पर्धा के कारण बच्चे आगे बढ़ने का प्रयास करते है वही ऑनलाइन में नही हो पाता। ऑनलाइन क्‍लासेस में स्कूल जैसा माहौल न होने से बच्चों का पढ़ाई में मन भी कम लगता है।

2. इंटरनेट का गलत उपयोग Wrong use of Internet

3. आत्म मूल्यांकन में कमी lack of self-assessment.

परन्तु ऑनलाइन शिक्षा में आत्म मूल्यांकन की कमी देखने को मिलती है। ऑनलाइन शिक्षा में बच्चे ऑनलाइन बुक पढ़ते है जब कि स्कूलों में विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की पुस्तकों से रूबरू होते है।

4. आंखों और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव Bad effects on Eyes and Health

5. छात्रों को समझने में समस्या problem in understanding by students, 6. इंटरनेट का होना अनिवार्य internet is mandatory.

ऑनलाइन एजुकेशन में इन्टरनेट का होना जरुरी है यदि किसी जगह इन्टरनेट उपलब्ध नही है उस स्थिति में ऑनलाइन शिक्षा कराना मुश्किल है।

7. अनुशासन की कमी Lack of Discipline

8. उत्साह में कमी lack of enthusiasm, निष्कर्ष conclusion.

आज टेक्नोलॉजी ने इतना विकास कर लिया है कि हम घर बैठे ही शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ कुछ भी कर सकते है। आज ऑनलाइन एजुकेशन ही एक ऐसा साधन बना हुआ है जिससे बच्चे अपने टीचर से लगातार रूप से कनेक्ट है और बिना व्यवधान के अपनी पढाई को सुचारू रूप से चालू रखे हुए है।

advantages and disadvantages of online classes in hindi essay

Similar Posts

इनामगाँव का इतिहास (history of inamgaon in hindi), अमरनाथ मंदिर का इतिहास amarnath temple history story in hindi, भारत के 10 बड़े नदी बेसिन – नदी द्रोणी top river basins in india in hindi, रज़िया सुल्तान का इतिहास razia sultan history in hindi, हैदर अली का इतिहास history of haider ali in hindi, भारत में मिट्टी के प्रकार types of soil in india (hindi), leave a reply cancel reply.

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध- Essay on Online Education in Hindi

In this article, we are providing an Essay on Online Education in Hindi ऑनलाइन शिक्षा का महत्व पर निबंध | Nibandh in 200, 300, 500, 600, 800, 1000 words For Students. Online Shiksha Ka Mahatva Par Nibandh

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध- Essay on Online Education in Hindi

advantages and disadvantages of online classes in hindi essay

ऑनलाइन शिक्षा का महत्व- Online Shiksha Ka Mahatva Par Nibandh

प्रस्तावना- Introduction

ऑनलाइन शिक्षा क्या है- What is Online Education

advantages and disadvantages of online classes in hindi essay

ऑनलाइन शिक्षा अर्थात नए समय की डिजिटल शिक्षा है, जहां लोगों को कम समय में और कम पैसे में घर बैठे अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जा सकती है। ऑनलाइन शिक्षा अभी तक स्कूलों और कॉलेज में एक विकल्प है लेकिन भविष्य में ऑनलाइन शिक्षा को प्राथमिकता भी दी जा सकती है।

ऑनलाइन शिक्षा के बारे में जानकारी- Information about online education

समय बदला और कुछ ही समय में पूरी दुनिया पर स्मार्टफोन और इंटरनेट ने अपना कब्जा जमा लिया। इंटरनेट ने मानव की सहूलियत के लिए बहुत सारे काम किए जिसमें से एक काम है ऑनलाइन शिक्षा (online education), जिसने दुनिया के पढ़ने के तरीको को ही बदल दिया। जो शायद कुछ समय पहले सोचना भी नामुमकिन था वो परिवर्तन आया है ऑनलाइन शिक्षा के बाद। कोरोना महामारी के दौरान सम्पूर्ण दुनिया के थम जाने के बाद भी शिक्षा के माध्यम नहीं रुके और हर घर में ऑनलाइन शिक्षा ने बता दिया कि हम तैयार हैं हर परेशानी से निपटने के लिए।

ऑनलाइन शिक्षा का महत्व- Online Shiksha Ka Mahatva

कोरोना महामारी से पहले तक ज्यादातर शिक्षा सिर्फ कॉलेजों और स्कूलों की चारदीवारी में बंद थी लेकिन अब शिक्षा सार्वजनिक तरीके से उपलब्ध है सबके लिए वो भी आसानी से, बिना कहीं जाए घर पर बैठे-बैठे ही। वैसे तो ऑनलाइन शिक्षा हमारे पास एक विकल्प था, लेकिन कोरोना महामारी के बाद ऑनलाइन शिक्षा ही हमारे लिए सिर्फ एक अकेला विकल्प बचा है।

लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षा के जरिए हमने हमारी शिक्षा व्यवस्था को रोकने नही दिया जिसका ही परिणाम हे की बच्चो का शिक्षा के छेत्र में काफी नुकसान होने से बच गया और इसही वजह से हमने अपने ऑफ़लइन एजुकेशन (offline education) को ऑनलाइन एजुकेशन (online education) में परिवर्तित कर लिया है।

आज के समय में मध्यम वर्ग के बच्चों के पास इतने भी पैसे नहीं हैं कि वह दूसरे शहर में जाकर अपनी पढ़ाई कर सकें लेकिन ऑनलाइन शिक्षा के विकल्प के आ जाने के बाद बच्चे अपने घर पर रहकर एक अच्छी क्वालिटी (quality) एजुकेशन का लाभ उठा सकते है और साथ ही साथ अपने समय और पैसे की परेशानी को भी कम कर सकते है वही दूसरी तरफ ऑनलाइन शिक्षा से पहले तक ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के कम विकल्प थे, लेकिन ऑनलाइन शिक्षा के बाद ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन शिक्षा से प्राइवेट शिक्षण संस्थानों की मनमानी फीस पर भी कुछ हद तक अंकुश लगा है। ऑनलाइन शिक्षा में फीस की कमी के साथ ही पढ़ाई के बेहतर विकल्प भी निकलकर सामने आए हैं।

ऑनलाइन शिक्षा के साधन- Online education tools

ऑनलाइन शिक्षा के लिए दो मत्वपूर्ण कड़ी है  जिसमे ” इंटरनेट ” और इंटरनेट डिवाइसेस सामिल हैं। इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल या कंप्यूटर में  यूट्यूब, गूगल मीट, टेलीग्राम, लाइव वीडियो जैसे साधनों द्वारा घर बैठे शिक्षा को प्राप्त किया जा सकता है इसी शिक्षा को ऑनलाइन शिक्षा भी कहते हैं ।

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे- Advantage of Online Education in Hindi

  • बच्‍चे ऑनलाइन क्लासेस की वजह से  वीडियो चैट से क्‍लास कर रहे हैं, जिससे वो तकनीकी तौर पर निपुण हो रहे हैं। यही वजह है कि आज की तारीख में तकरीबन सभी बच्‍चों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट(electronic gadget) की अच्छी खासी जानकारी है।
  • शिक्षक और विद्यार्थी अपनी सहूलियत के समय का चुनाव करके ऑनलाइन से जुड़ सकते है और साथ ही ऑनलाइन एजुकेशन के आने से टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ा है और शिक्षण व्यवस्था में भी काफी बदलाव देखने को मिला है।
  • ऑनलाइन शिक्षा के द्वारा किसी भी कर्फ्यू या लॉकडाउन की स्थिति में विद्यार्थी पर शिक्षा की कोई भी बाध्यता नही आ सकता है।
  • ऑनलाइन शिक्षा के द्वारा बच्चे क्लासरूम से निकल कर उनके पसंदीदा डिवाइस (स्मार्टफोन, लैपटॉप) में पढ़ाई कर सकते हैं जिससे उनका पढ़ाई में भी लगाव बढ़ेगा।

ऑनलाइन शिक्षा के नुकसान- Disadvantage of Online Education in Hindi कहते हैं ना हर किसी के दो पक्ष होते हैं एक अच्छा और एक बुरा, ऑनलाइन शिक्षा में भी गुणों के साथ कुछ दोष भी हैं जैसे कि-

  • ऑनलाइन शिक्षा कंप्यूटर डेस्कटॉप या मोबाइल स्क्रीन पर प्रसारित होती है, जिससे लगातार नजर गढ़ाए रखने से आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
  • ऑनलाइन शिक्षा में विद्यार्थी का मूल्यांकन ठीक ढंग से नही किया जा सकता है और विधार्थी के अनुसाशन पर भी फर्क पड़ता है।
  • ऑनलाइन शिक्षा के जरिए सिलेबस को पूरा कराने में अधिक समय लगता है और कभी कभी किसी टेक्निकल प्रॉब्लम   (techniquel problem) की वजह से क्लास अच्छे से नही हो पाती हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी की  संभावना बहुत होती है और कभी कभी विद्यार्थी को उतना अच्छे से समझ नहीं आता है जितना कि क्लास रूम में बैठकर समझ आता है।

ऑनलाइन शिक्षा में भविष्य की उपलब्धियां- Future achievements In Online Education

मनुष्य अपने जीवन मे बहुत व्यस्त हो गया है जिससे भविष्य में उसके पास समय की बहुत कमी होगी। ऑनलाइन शिक्षा भविष्य के लिए एक बेहद सटीक कदम है। जिससे बच्चों का समय बचेगा और कम समय में अलग-अलग तरह की शिक्षा आसानी से प्राप्त की जा सकेगी और काफी लोग कहीं भी कभी भी और कुछ भी सीख सकेंगे।

आने वाले भविष्य में डिजिटल सिस्टम होगा जिसके लिए शिक्षा के डिजिटल रूप को भी तैयार किया जा रहा है। कहते हैं न ” आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है ” कोरोना महामारी के कारण जब दुनिया थम गई है तब समय की जरूरत ने कुछ ही समय मे ऑनलाइन शिक्षा को हम सब के सामने एक मजबूत विकल्प के रूप में खड़ा कर दिया है।

इसी के साथ ऑनलाइन शिक्षा नए रोजगार की दृष्टि से भी अपना एक मार्केट बना रहा है, भारत में ऑनलाइन शिक्षा का मार्किट वर्ष 2017 तक  लगभग $ 240 मिलियन डॉलर तक ही था, लेकिन वर्ष 2021 के अंत तक इसके $1.90 बिलियन डॉलर तक बढ़ने का अंदेशा है और भविष्य में कई बड़ी कंपनियों के ऑनलाइन शिक्षा के मार्किट में आने की संभावनाएं भी दिख रहीं हैं।

उपसंहार- Conclusion

मुश्किल समय दुनिया को बहुत कुछ सिखा के जाता है, वहीं कोरोना महामारी ने दुनिया को बहुत कुछ सिखाया और उसके साथ ही हम सबके सामने बहुत से ऐसे विकल्पों को कुछ महीनों में तैयार कर दिया जिन्हें वास्तविकता में आने में कई साल लग जाते। ऑनलाइन शिक्षा उनमें से ही एक विकल्प है, आशा है भविष्य में ऑनलाइन शिक्षा दुनिया में कई बड़े परिवर्तन करेगी।

———————————–

दोस्तों आपके इस लेख के ऊपर (Online Education) पर क्या विचार है? हमें नीचे comment करके जरूर बताइए।

‘ऑनलाइन शिक्षा’ ये हिंदी निबंध class 1,2,3,4,5,7,6,8,9 10,11,और 12 के बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए इस्तेमाल कर सकते है और वो लोग भी जो जानना चाहते है कि Online education क्या होता है । यह निबंध नीचे दिए गए विषयों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Advantages and Disadvantages of Online Classes in Hindi

online shiksha ka mahatva bataiye

Online shiksha hindi essay

ऑनलाइन शिक्षा क्या है।

ऑनलाइन शिक्षा का महत्व।

Essay Importance of online education in Hindi

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 1000 शब्दों में।

Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi

Essay on Internet in Hindi

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑनलाइन शिक्षा निबंध; अर्थ, फायदे, नुकसान

ऑनलाइन शिक्षा निबंध; फायदे और नुकसान Hindi essay on advantages and disadvantages of online education, क्या ऑनलाइन क्लास स्कूल से बेहतर हैं? ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है इसलिए आप इस निबंध में जानेंगे ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि । ऑनलाइन शिक्षा या ऑफलाइन शिक्षा में से कौन सा विकल्प चुनें।

ऑनलाइन शिक्षा के लाभ-हानि पर निबंध

Hindi Essay on Online Education

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे नुकसान, ऑनलाइन शिक्षा निबंध, essay on online education in hindi.

ऑनलाइन शिक्षा एक नई प्रकार की शिक्षा है, जिसमें इंटरनेट के माध्यम से संचार उपकरणों का उपयोग करके शिक्षक और विद्यार्थी संवाद करते हैं। किसी भी विषय पर घर बैठे ज्ञान साझा करने का यह एक नवीन ढंग है। इस शिक्षा प्रणाली में पढ़ने और पढ़ाने वाले दोनों ही के पास कंप्यूटर या मोबाइल का होना अनिवार्य है। टीचर और स्टूडेंट्स पहले से निर्धारित समय पर विभिन्न एप के माध्यम से ऑनलाइन एक दूसरे के सामने आ जाते हैं और सभी विषयों की पढ़ाई करते हैं। भारत जैसे विकासशील देश में कोरोना वायरस के वजह से हुए लॉकडाउन ने ऑनलाइन शिक्षा को तेज़ गति प्रदान की। जानिये लोगों ने किस प्रकार लॉक डाउन का सदुपयोग किया।

इंटरनेट की बड़ी सफलता के बाद, ऑनलाइन शिक्षा उभरने लगी। और अब, डिजिटल प्लेटफार्मों पर उच्चतम शिक्षा भी संभव है। इन्टरनेट और कंप्यूटर के क्षेत्र में नयी तकनीक की ख़ोज ने छात्रों को विभिन्न विकल्प प्रदान किए हैं। भारत या ऑस्ट्रेलिया में बैठकर कोई भी अमरीका या यूरोप विश्वविद्यालय में अध्ययन कर सकता है। ऑनलाइन क्लासेज (classes) को निम्नलिखित नामों से भी जाना जाता है।

ई-शिक्षा,आभासी शिक्षा, ऑनलाइन शिक्षा, दूरस्थ शिक्षा, डिजिटल शिक्षा, वेब कक्षाएं, और इंटरनेट पर शिक्षा आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ शब्द हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन लर्निंग का फर्क समझने के लिए ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान को जानना ज़रूरी है ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कितनी सार्थक है? जानने के लिए ज़रूर पढ़ें –

ऑनलाइन शिक्षा पर तर्क वितर्क Online Education Experience of class 4th student Bad Online Experience of Class 11th Student

ऑनलाइन क्लास के तरीके, Ways of Online Education in Hindi

  • यू ट्यूब पर पहले से रिकार्डेड क्लास में सीखना
  • पॉवर पॉइंट स्लाइड्स के माध्यम से सीखना
  • लिखित सामग्री ऑनलाइन पढ़ना
  • ऑनलाइन क्लास में लाइव सीखना

आर्यन की पहली ऑनलाइन क्लास का अनुभव बहुत ही बुरा था | जानिये क्या हुआ पहली ऑनलाइन क्लास में-

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे, Advantages of Online Education

  • ऑनलाइन कक्षा का मुख्य लाभ यह है कि इसमें कहीं से भी भाग ले सकता है।  
  • यदि कोई छात्र किसी विषय को एक बार में नहीं समझ पाता है, तो वह इसे तब तक रिवाइंड (rewind)कर सकता है जब तक कि वह इसका अर्थ समझ नहीं लेता।
  • कक्षाओं में, धीमी गति से लिखने वाले बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा बहुत फायदेमंद है।
  • स्कूल में छात्रों को अध्यापक की लिखने की गति से मेल बैठाना पड़ता है और हर समय चौकस रहना पड़ता है। लेकिन, ऑनलाइन क्लास जो कि आम तौर पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो के रूप में उपलब्ध होता है उसे बीच में रोककर भी देखा या सुना जा सकता है।
  • किसी भी टीचर से पढ़ने का विकल्प होता है।
  • किसी भी विषय या टॉपिक पर ज्ञान अर्जित कर सकते हैं।
  • मुफ्त में या कम कीमत पर अधिक पाठयक्रम (courses) उपलब्ध हैं।
  • यह उन लड़कियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण भी प्रदान करता है, जो आम तौर पर घर से बाहर नहीं निकल पाती हैं । देर रात को अपने कमरे में ही बैठकर कुछ भी सीख सकते हैं।
  • अपने देश में ही बैठकर दूसरे देश के प्रसिद्ध अध्यापकों से पढ़ने का लाभ उठा सकते हैं।
  • यात्रा न करने से समय और पैसे दोनों की बचत होती है।

ऑनलाइन शिक्षा के नुकसान, Disadvantages of online classes in Hindi

  • ऑनलाइन पढ़ाई किसी उपकरण को प्रभावी तरीके से चलाना या संभालना नहीं सिखा सकता, जैसे गिटार बजाना, कार चलाना
  • हम इंटरनेट पर एक रासायनिक प्रयोग (practical) नहीं कर सकते। खासकर साइंस और सोशल साइंस के प्रयोग नहीं किए जा सकते।
  • स्कूल का माहौल न होने से कुछ बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लग पाता है।
  • ऑनलाइन कक्षाओं से बच्चों की आंखों एवं स्वास्थ्य पर असर पड़ता है।
  • सार्वजनिक रूप से बोलने का कौशल को और सीखने का स्तर तब और अधिक उन्नत होता है जब आप वास्तविक दुनिया में असली लोगों के साथ बैठते हैं।
  • कुछ बच्चे अध्यापक का डर न होने कारण इन कक्षाओं को गंभीरता से नहीं लेते और बाकी सब लोगों को भी परेशान करते हैं।
  • छोटे बच्चों के साथ अभिभावकों की अनिवार्यता उनका समय बर्बाद करती है।
  • जिन लोगों के पास महंगे कंप्यूटर और स्मार्टफोन नहीं है, वे शिक्षा की इस प्रणाली के साथ तालमेल नहीं बिठा पाते।
  • आवासीय-परिसर प्रमाणीकरण (Residential Course Certificate), दूरस्थ शिक्षा प्रमाणन (Distance Education Certificate) से अधिक मूल्य रखता है।
  • नेटवर्क संबंधी समस्या से कई बार ऑनलाइन क्लास असफल हो जाती है।

निष्कर्ष (ऑनलाइन शिक्षा निबंध)

हालाँकि, ऑनलाइन शिक्षा के फायदे बहुत हैं पर पारंपरिक कक्षा कुछ क्षेत्रों में अधिक व्यावहारिक है। ऑनलाइन क्लास वयस्क छात्रों के लिए अनुकूल हो सकता है, जो स्व-अनुशासित हैं, लेकिन बच्चों और किशोरों के लिए, पारंपरिक तरीके से स्कूल में जाकर पढ़ना ही बेहतर है। शिक्षा के मिश्रित मॉडल के साथ दोगुनी गति से हम अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं।

आत्मनिर्भर भारत अभियान किसान बिल (Agriculture Bill) के फायदे और नुकसान निबंध नया कृषि कानून क्या है कोरोना वायरस पर निबंध कोरोना के कर्मवीर पर हिंदी निबंध आत्मनिर्भरता पर निबंध मानव के लालच और स्वार्थ का प्रकृति पर प्रभाव निबंध

शब्द अर्थ
ऑनलाइन वास्तविक नहीं है, शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है
स्व अनुशासितखुद पर नियंत्रण रखने की क्षमता
संवादबातचीत
चौकससब तरफ ध्यान रखना (attentive)
अर्जित सीखना, कमाना
विकल्पविभिन्नता, उपाय (option)
व्यावहारिकव्यवहार में आने योग्य , usual, practical

धन्यवाद! ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान पढ़कर आपको कैसा लगा? आपको पढ़ाई का कौन सा रूप ज्यादा पसंद है ? कमेंट में लिखें |

Share With Your Friends

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to print (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)

' src=

Very Educational for everyone! Thanks essayshout. Com

' src=

You are welcome! Keep Visiting

Leave a Comment Cancel reply

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 100, 200, 250, 300, 500, शब्दों मे (Online Education Essay in Hindi)

advantages and disadvantages of online classes in hindi essay

Online Education Essay – देश में COVID के हिट होने के बाद ऑनलाइन शिक्षा वैश्विक शिक्षा उद्योग में बड़े बदलावों में से एक है। इस प्रकार के शिक्षण के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जाता है। सीखने के इस रूप को नई और बेहतर तकनीकों के साथ आसान बना दिया गया है। उच्च शिक्षा संस्थान भी ऑनलाइन शिक्षा के पक्ष में हैं। ऑनलाइन शिक्षा के बारे में संक्षिप्त और विस्तृत लेखों में, यह लेख छात्रों को इसके लाभों और परिणामों के बारे में सूचित करेगा।

शिक्षा केवल कक्षाओं में भाग लेने और चीजों को सीखने के लिए किताबें पढ़ने से कहीं अधिक है। यह सभी प्रतिबंधों से अधिक है। सीखना एक किताब के पन्नों से परे फैली हुई है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हम ऐसे समय में रह रहे हैं जहां सीखने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। हाँ! हम अपने बच्चों को और खुद को अपने घरों में बैठकर ही शिक्षित कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए ऑनलाइन शिक्षा एक अच्छा विकल्प है। सभी जरूरतमंद बच्चे जो स्थानीय स्कूलों में दाखिला लेने में असमर्थ हैं, अब ऑनलाइन शिक्षा की बदौलत शिक्षा तक उनकी पहुंच है।

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 10 लाइन (Online education Essay 10 lines in Hindi) (100 words)

  • 1) ऑनलाइन शिक्षा कुशलतापूर्वक अध्ययन करने की एक नई तकनीक है।
  • 2) ऑनलाइन शिक्षा का तात्पर्य इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा से है।
  • 3) विद्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से कभी भी, कहीं से भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
  • 4) जो लोग स्कूल नहीं जा सकते उनके लिए ऑनलाइन शिक्षा एक अच्छा विकल्प है।
  • 5) ऑनलाइन शिक्षा लचीली है क्योंकि यह सभी के शेड्यूल में फिट बैठती है।
  • 6) ऑनलाइन सीखने के लिए बुनियादी आवश्यकता इंटरनेट एक्सेसिबिलिटी वाला एक उपकरण है।
  • 7) कुछ ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म मुफ्त हैं जबकि कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं।
  • 8) दुनिया भर में उडेमी, अनएकेडमी, बायजू आदि जैसे विभिन्न ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं।
  • 9) ऑनलाइन शिक्षा शारीरिक रूप से स्कूलों या संस्थानों में जाने के समय, धन और प्रयास को बचाती है।
  • 10) हालांकि, ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान लंबे समय तक लैपटॉप या अन्य उपकरणों को देखना हमारे स्वास्थ्य खासकर आंखों के लिए हानिकारक है।

इनके बारे मे भी जाने

  • My Aim In Life Essay
  • Morning Walk Essay
  • Essay On India

छात्रों और बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा पर लघु निबंध (Short Essays on Online Education for Students and Children in Hindi)

शिक्षा लोगों के जीवन का अभिन्न अंग है; यह या तो उन्हें बनाएगा या उनके करियर के आधार पर उन्हें तोड़ देगा। 1950 के दशक की तुलना में शिक्षा आज व्यापक रूप से विविध है क्योंकि शिक्षण विधियों में प्रगति और अन्य प्रमुख आविष्कार जो अधिक स्पष्ट शिक्षण तकनीकों को लागू करते हैं।

ई-लर्निंग में छात्र घर या किसी अन्य स्थान से अध्ययन करते हैं, जो उनके लिए सबसे सुविधाजनक होता है। वे ऑनलाइन शिक्षण सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन शिक्षा में अध्ययन सामग्री टेक्स्ट, ऑडियो, नोट्स, वीडियो और इमेज हो सकती है। हालाँकि, अध्ययन की पद्धति के अपने लाभ और विभिन्न कमियाँ भी हैं।

ऑनलाइन शिक्षा उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो एक या दूसरे कारण से पारंपरिक शिक्षा पद्धति का दौरा नहीं कर सकते हैं या प्राप्त नहीं कर सकते हैं। लगभग 6.1 मिलियन कॉलेज छात्र वर्तमान में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में भाग ले रहे हैं, और यह संख्या लगभग 30 प्रतिशत सालाना बढ़ रही है।

ऑनलाइन शिक्षा लोगों के साथ-साथ कंपनियों के लिए असंख्य लाभ प्रदान करती है क्योंकि यह दूसरों के बीच लचीलेपन की अनुमति देती है। ऑनलाइन शिक्षा से अधिक लाभ उठाने का एक शानदार तरीका ऑनलाइन शिक्षा और शिक्षण के पारंपरिक तरीकों को समेकित करना है।

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 200 शब्द (Online education Essay 200 words in Hindi)

इन दिनों, प्रौद्योगिकी ने शिक्षा सहित हर उद्योग को प्रभावित किया है। इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने का सबसे नया तरीका ऑनलाइन शिक्षा है। सीखने के लिए अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैबलेट का उपयोग करना एक मजेदार और उत्पादक तरीका है। शिक्षक और छात्र दोनों इससे बहुत लाभान्वित हो सकते हैं, लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं। ऑनलाइन शिक्षा के साथ कहीं से भी सीखना लचीला है।

गैर-समयबद्धता एक और लाभप्रद गुण है। आपको एक सामान्य स्कूल की तरह सुबह से दोपहर के भोजन तक बैठने की ज़रूरत नहीं है। अपनी पसंद के अनुसार आप दिन हो या रात ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। समय और स्थान के लचीलेपन के अलावा, ऑनलाइन सीखने की कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। आप ऑनलाइन शिक्षा का उपयोग करके उन विषयों और कौशलों को चुन सकते हैं जिन्हें आप सीखना चाहते हैं। ऐसे कई संस्थान हैं जो अपनी डिग्री और पाठ्यक्रम ऑनलाइन प्रदान करते हैं। नतीजतन, स्कूलों या विश्वविद्यालयों में शारीरिक रूप से आए बिना खुद को शिक्षित करना एक अधिक व्यावहारिक विकल्प है। इसके अतिरिक्त, यह आपको परिवहन और अन्य खर्चों पर पैसे बचाने में मदद करता है।

हालांकि, खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोग ऑनलाइन सीखने के लिए संघर्ष करते हैं। ऑनलाइन शिक्षा का मूल इंटरनेट है। यदि आप उपकरणों के सामने अधिक समय बिताते हैं तो आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। स्वयं को अनुशासित करने की क्षमता रखने वालों को ही इस पर विचार करना चाहिए।

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 250 शब्द (Online education Essay 250 words in Hindi)

ऑनलाइन होने वाली कोई भी शिक्षा प्रभावी निर्देशात्मक वितरण प्रणाली का एक हिस्सा है जिसे ऑनलाइन शिक्षा के रूप में जाना जाता है। ऑनलाइन शिक्षा उन छात्रों की मदद करती है जिन्हें अपने शेड्यूल पर और अपनी गति से काम करने की आवश्यकता होती है और शिक्षकों को उन छात्रों से जुड़ने में सक्षम बनाती है जो पारंपरिक कक्षा पाठ्यक्रम में नामांकन करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।

हर विषय में ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा की डिग्रियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है। अब ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने वाले अधिक कॉलेज और संगठन हैं। ऑनलाइन डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को ईमानदार होना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका शोध एक प्रतिष्ठित और मूल्यवान विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाता है।

शिक्षार्थी तब अधिक प्रभावी ढंग से सीखता है जब प्रत्येक व्यक्ति संवाद और दूसरों के कार्य पाठ्यक्रमों पर टिप्पणियों के माध्यम से अपनी बात या राय व्यक्त करता है। यह विशिष्ट लाभ एक आभासी सीखने के माहौल में प्रदर्शित होता है जो शिक्षार्थी पर केंद्रित होता है और जिसमें अकेले ऑनलाइन सीखने का प्रारूप योगदान दे सकता है।

हमें ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए पूरे शहर या लंबी दूरी की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं है। जब हम ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से अपने करियर को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं तो हम यथावत बने रह सकते हैं और अपनी वर्तमान नौकरियों को बनाए रख सकते हैं। जो लोग तकनीकी रूप से सुसज्जित या मोबाइल जीवन शैली बनाए रखते हैं – डिजिटल खानाबदोश – ऑनलाइन स्कूली शिक्षा से भी लाभान्वित होते हैं। हम व्याख्यान देख सकते हैं और अपना काम पूरा कर सकते हैं चाहे हम कहीं भी हों।

चाहे हम अंशकालिक या पूर्णकालिक ऑनलाइन शिक्षार्थी हों, समय सारिणी ऑनलाइन सीखने के साथ अधिक प्रबंधनीय है। ऑनलाइन शिक्षा की कम लागत ने इसकी व्यापक अपील में योगदान दिया है। सच्चाई यह है कि संस्थानों या स्कूलों में प्रदान किए जाने वाले पाठ्यक्रमों की तुलना में ऑनलाइन पाठ्यक्रम कम खर्चीले हैं। एक विश्वविद्यालय में भाग लेने के दौरान, हमें परिवहन, आवास और भोजन जैसी चीजों के लिए भुगतान करने की आवश्यकता हो सकती है, लेकिन ऑनलाइन शिक्षा शायद नहीं।

ऑनलाइन शिक्षा के प्रमुख लाभों में से एक इसका अंतर्निहित लचीलापन है, लेकिन इसमें एक पेंच है: व्यक्ति को असाधारण रूप से आत्म-प्रेरित होना चाहिए। शीर्ष ऑनलाइन छात्र अपनी अध्ययन परियोजनाओं के साथ अद्यतित रहने के लिए कई रणनीतियाँ बनाते हैं। अध्ययन के लिए प्रत्येक सप्ताह अलग से समय निर्धारित करना और कुछ ध्यान भटकाने वाले कार्यक्षेत्र को डिजाइन करना दोनों ही बहुत फायदेमंद हो सकते हैं।

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 300 शब्द (Online education Essay 300 words in Hindi)

ऑनलाइन शिक्षा एक शब्द है जिसका उपयोग ऑनलाइन होने वाली शिक्षा का वर्णन करने के लिए किया जाता है। ऑनलाइन पाठ्यक्रम दुनिया भर के लाखों छात्रों को अपने घरों में आराम करते हुए सीखने की अनुमति देते हैं। ऑनलाइन शिक्षा के कई अलग-अलग रूप हैं, जिनमें इंटरनेट का उपयोग करते समय शिक्षक के साथ लैपटॉप पर आमने-सामने निर्देश, शैक्षिक वेबिनार और वीडियो, और यहां तक ​​कि दूरस्थ शिक्षा भी शामिल है। अपने लचीलेपन के कारण, ऑनलाइन शिक्षा व्यक्तियों और व्यवसायों दोनों को व्यापक लाभ प्रदान करती है। इससे पता चलता है कि समान ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेकर सभी भौगोलिक क्षेत्रों के लोग समान डिग्री की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

जबकि छात्र अपने व्यस्त जीवन में सीखने के समय को समायोजित कर सकते हैं, प्रशिक्षक सीखने के कार्यक्रम की कालातीतता और एकाग्रता को अधिकतम करते हैं। एक पूर्वानुमेय कार्यक्रम, छात्र सुधार के अवसर, और शैक्षिक पहुंच और पसंद में वृद्धि करके, ऑनलाइन शिक्षा छात्रों को महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करती है।

हम ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न सलाहकारों और शिक्षकों से सीख सकते हैं, जो हमारे ज्ञान और दृष्टिकोण को व्यापक बनाता है। छात्रों की चिंता कम हो जाती है क्योंकि वे पारंपरिक कक्षाओं की तुलना में ऑनलाइन सीखने के दौरान अधिक संवाद कर सकते हैं। जब तक किसी व्यक्ति के पास इंटरनेट से जुड़े गैजेट तक पहुंच है, वे लगभग कहीं से भी सीख सकते हैं।

चूंकि कोई समय सीमा नहीं है, ऑनलाइन शिक्षा आम तौर पर हमें अपनी गति से सीखने की अनुमति देती है। पारंपरिक कक्षा सेटिंग्स की तुलना में ऑनलाइन पाठ्यक्रम आमतौर पर अधिक आरामदायक और मनोरंजक होते हैं। रोजाना एक ही जगह के चक्कर लगाने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

ऑनलाइन शिक्षा आमतौर पर सस्ती होती है। इसके अतिरिक्त, पारंपरिक शैक्षिक विधियों की तुलना में, ऑनलाइन शिक्षा कम खर्चीली है। पारंपरिक विश्वविद्यालय कार्यक्रमों के द्वारा, छात्रों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने परिवहन, पाठ्यपुस्तकों और जिम, पुस्तकालयों और स्विमिंग पूल जैसी संस्थागत सुविधाओं के साथ-साथ विश्वविद्यालय शिक्षा की कीमत बढ़ाने वाले अन्य खर्चों को कवर करें। दूसरी ओर, ऑनलाइन शिक्षा केवल ट्यूशन और अन्य आवश्यक लागतों के लिए शुल्क लेती है। इस प्रकार, ऑनलाइन शिक्षा अमीरों और वंचितों दोनों के लिए अवसर प्रदान करती है।

इंटरनेट के माध्यम से नई रणनीतियाँ हासिल करना संभव है, जो किसी को अधिक कुशल बनने में मदद करती हैं। पारंपरिक शैक्षिक विधियों की तुलना में, पाठ्यक्रम में समायोजन तुरंत ऑनलाइन किया जा सकता है।

ऑनलाइन शिक्षा में सफल होने के लिए, संभावित नियोक्ता द्वारा अस्वीकार किए जा सकने वाले कई संदिग्ध संस्थानों से दूर रहने के लिए, उनके लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज और कार्यक्रम का चयन करना चाहिए। दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह सुनिश्चित करना है कि किसी को स्कूल के प्रोफेसरों और अन्य विद्यार्थियों के संपर्क में रहने की आवश्यकता है। कुंजी प्रभावी समय प्रबंधन है, जो हमें अपने समय का प्रबंधन करने में मदद कर सकती है और नियत कार्यों को समय पर पूरा करने और पूरा करने में मदद कर सकती है।

  • Essay On Computer
  • Education Essay
  • Climate Change Essay
  • Clean India Green India Essay

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 500 शब्द (Online education Essay 500 words in Hindi)

परिचय : ऑनलाइन शिक्षा एक आसान निर्देशात्मक वितरण प्रक्रिया है जिसमें इंटरनेट के माध्यम से होने वाली कोई भी शिक्षा शामिल है। ऑनलाइन शिक्षण शिक्षकों को उन छात्रों के साथ संवाद करने में सक्षम बनाता है जो पारंपरिक कक्षा पाठ्यक्रम में नामांकन करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं और उन छात्रों की सहायता करते हैं जिन्हें अपने समय पर और अपनी गति से काम करने की आवश्यकता होती है।

हर विषय में उल्लेखनीय गति के साथ दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन डिग्री प्रदान करने की मात्रा में वृद्धि दर्ज की जा रही है। ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने वाले स्कूलों और संस्थानों की संख्या भी बढ़ रही है। ऑनलाइन विधियों के माध्यम से डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को यह सुनिश्चित करने में सावधानी बरतनी चाहिए कि उनका पाठ्यक्रम एक मूल्यवान और विश्वसनीय विश्वविद्यालय के माध्यम से पूरा हो।

ऑनलाइन शिक्षा को तालमेल का लाभ देने के लिए जाना जाता है। यहां नियोजित प्रारूप छात्रों और शिक्षकों के बीच गतिशील संचार के लिए जगह बनाता है। इन संचारों के माध्यम से, स्रोत साझा किए जाते हैं, और एक सीखने की प्रक्रिया के माध्यम से एक ओपन एंडेड तालमेल विकसित होता है। जब प्रत्येक व्यक्ति दूसरों के कार्य पाठ्यक्रम पर चर्चा और टिप्पणियों के माध्यम से एक दृष्टिकोण या राय देता है, तो इससे छात्र को बेहतर सीखने में लाभ होता है। यह अनूठा लाभ एक छात्र-केंद्रित आभासी सीखने के माहौल में प्रकट होता है जिसमें अकेले ऑनलाइन सीखने का प्रारूप योगदान दे सकता है।

ऑनलाइन कक्षाओं के साथ, हमें किसी दूसरे शहर की यात्रा करने या लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं है। हम जहां हैं वहीं रह सकते हैं और ऑनलाइन डिग्री के साथ अपने करियर को बेहतर बनाने की दिशा में काम करते हुए अपनी वर्तमान नौकरी को बनाए रख सकते हैं। ऑनलाइन शिक्षा डिजिटल खानाबदोशों की भी मदद करती है – कोई ऐसा जो प्रौद्योगिकी-सक्षम या स्थान-स्वतंत्र जीवन शैली का समर्थन करता है। हम कहीं भी हों, लेक्चर देख सकते हैं और अपना कोर्सवर्क पूरा कर सकते हैं।

चाहे हम पूर्णकालिक या अंशकालिक ऑनलाइन छात्र हों, ऑनलाइन शिक्षा का अनुभव बहुत अधिक प्रबंधनीय कार्यक्रम प्रदान करता है। सस्ते होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा को काफी मान्यता मिली है। यह सच है कि ऑनलाइन पाठ्यक्रम स्कूलों या कॉलेजों में पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों की तुलना में अधिक किफायती हैं। विश्वविद्यालयों में अध्ययन करते समय हमें कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं जैसे परिवहन, आवास और भोजन, ऑनलाइन शिक्षा के लिए इस तरह के खर्चों की आवश्यकता नहीं हो सकती है।

ऑनलाइन सीखने के महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक इसका अंतर्निहित लचीलापन है, हालांकि, इसमें एक पेंच है, व्यक्ति को बेहद आत्म-प्रेरित होना पड़ता है। सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन छात्र अपने शोध के बारे में अप टू डेट रहने के लिए विभिन्न दृष्टिकोण विकसित करते हैं। पढ़ाई के लिए हर हफ्ते अलग समय निर्धारित करने और कम से कम विकर्षण के साथ कार्यक्षेत्र बनाने जैसी चीजें बहुत मदद कर सकती हैं।

ऑनलाइन शिक्षा निबंध पर निष्कर्ष

ऑनलाइन शिक्षा के संभावित लाभों में शैक्षिक पहुंच में वृद्धि शामिल है; यह एक उच्च गुणवत्ता वाला सीखने का अवसर प्रदान करता है, छात्रों के परिणामों और कौशल में सुधार करता है, और शैक्षिक विकल्प विकल्पों का विस्तार करता है। इसलिए, ऑनलाइन शिक्षा के कारण डिग्री पाठ्यक्रम या उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्थान, समय और गुणवत्ता को अब कारकों के रूप में नहीं माना जाता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

भारत सरकार द्वारा कौन सा शिक्षण मंच शुरू किया गया है.

स्वयं (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स) भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है।

भारत में सीखने का सबसे बड़ा मंच कौन सा है?

Unacademy को भारत में सबसे बड़ा सीखने का मंच माना जाता है।

ऑनलाइन शिक्षा छात्रों को कैसे प्रभावित करती है?

ऑनलाइन सीखने से छात्रों को वास्तविक दुनिया में अपना रास्ता बनाने से पहले स्वतंत्र शिक्षार्थी बनने में मदद मिली है।

क्या छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं अच्छी हैं?

ऑनलाइन कक्षाओं का महत्व यह है कि वे पारंपरिक शिक्षण प्लेटफार्मों की तुलना में अधिक सुविधाजनक और लचीले हैं।

छात्र ऑनलाइन सीखना क्यों पसंद करते हैं?

बहुत कम बजट में ऑनलाइन पाठ्यक्रम आसानी से उपलब्ध हैं। सुविधा और लागत के अलावा, बड़ी संख्या में छात्र ऑनलाइन शिक्षण पाठ्यक्रमों की ओर रुख कर रहे हैं क्योंकि वे सीखने का एक बेहतर तरीका बन गए हैं।

Nayichetana.com

Best Hindi Site, nayichetana, nayichetana.com, slogan in hindi

ऑनलाइन शिक्षा के 15 फायदे व नुकसान

November 19, 2020 By Surendra Mahara 2 Comments

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे व नुकसान Online Education Advantages & Disadvantages In Hindi

Online education advantages & disadvantages in hindi.

कोरोना-काल में शिक्षा, विशेष रूप से प्रायोगिक शिक्षा का अकाल-सा पड़ गया है. जिस Online शिक्षा को लोग झँझट अथवा आधुनिकता की निशानी या Fashion समझते थे वह अब इच्छा व अनिच्छा से अपनायी व थोपी जा रही है। वे दिन चले गये जब दूरस्थ शिक्षा में ‘घर-बैठे शिक्षा’ को व्यावहारिकता की दृष्टि से अपर्याप्त माना जाता था परन्तु अब वही पुरानी ‘घर-बैठे शिक्षा’ अनिवार्य जैसी लगने लगी है क्योंकि न जाने कहाँ-कहाँ Corona का साया मँडरा रहा हो।

इस आलेख में यह समझाने का प्रयास किया जायेगा कि Online के बजाय Offline दूरस्थ व आवश्यकतानुरूप व्यावसायिक स्थल-शिक्षा प्रदान किये जाने की आवश्यकता है। यहाँ Online Education के लाभ-हानियों सहित शिक्षा में प्रायोगिकता के समावेश के उपाय भी दर्शाए जा रहे हैं ताकि शिक्षा में समग्रता आये।

Online-Edication,ऑनलाइन शिक्षा के फायदे व नुकसान, Online Education Advantages & Disadvantages In Hindi,Online classes ke fayde,Online Padhai Ke benefit nuksan

Online Classes

ऑनलाइन शिक्षा किसे कहते हैं ? (What is online education)

पाठशाला (विद्यालय व महाविद्यालय) नियमित रूप से न जाकर Phone या Desktop इत्यादि माध्यमों से घर से पाठ्यसामग्रियों के Online study व अध्यापन को ऑनलाइन शिक्षा (Online education) कहा जाता है.

इसमें ऑनलाइन पुस्तकों व नोट्स को पढ़ने के साथ-साथ शिक्षकों द्वारा Online व्याख्यान भी उपलब्ध कराये जाते हैं व वीडियो-कान्फ़ेरेन्सिंग (Video Conferencing) भी अनेक स्थानों पर करायी जाती है परन्तु ऑनलाइन शिक्षा के लाभ-हानियों को बिन्दुवार जानना जरुरी है.

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे : (Advantages of online education)

1. महामारी, भौगोलिक दूरी, मौसमी परिस्थितियों, गृहिणी या विकलांगता जैसी स्थितियों में पाठशाला नियमित जाना कठिन हो सकता है, ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा घर बैठे सम्भव है।

2. आने जाने का समय बचता है।

3. वायु प्रदूषण उत्पन्न होने से रुक जाता है व पहले से व्याप्त वायु प्रदूषण से शिक्षार्थियों का बचाव हो जाता है।

4. पाठशाला में वैद्युत्, जल व अन्य संसाधनों सहित संभारतन्त्र (लाजिस्टिक्स) की बचत होती है।

5. औपचारिकताओं में खप जाने वाला समय बचता है।

ऑनलाइन शिक्षा के नुकसान : (Disadvantages of online education)

1. स्क्रीन पर पढ़ना सहज नहीं होता (पश्चिमी जगत के भी अधिकांश व्यक्ति कम्प्यूटर अथवा मोबाइल पर पढ़ना उतना पसन्द नहीं करते). एक-दो पन्ने पढ़कर आगे बढ़ने का मन नहीं करता जबकि हार्डकापी पुस्तक को अधिक मात्रा व अवधि तक पढ़ा जा सकता है।

2. नेत्र, अँगुलियों, गर्दन व रीढ़ की विकृतियाँ घेरने लगती हैं, भारत में अनेक स्तरों पर ऑनलाइन पढ़ाई रोकने तक के निर्देश दे दिये गये थे।

3. अध्यापक व शिक्षार्थी का सामान्य संवाद न होने से एक तरफ़ा जैसी स्थिति रहती है जो कि सीखने-सिखाने के लिये ठीक नहीं मानी जा सकती।

4. कई लर्निंग-टीचिंग Mobile इत्यादि एप्लीकेशनस में 3D एनिमेशन्स सहित Video Call इत्यादि की व्यवस्था भी है परन्तु किसी भी स्थिति में सामान्य अध्ययन व अध्यापन जैसी स्थिति व बोधगम्यता नहीं आ सकती।

5. शिक्षार्थी कितना पढ़ रहा है, कैसे पढ़ रहा है, कब से कब तक पढ़ रहा है एवं वास्तव में सीख-समझ कितना पा रहा है इतनी नज़र रखनी ऑनलाइन में सम्भव नहीं हो सकती।

6. लगभग सब कुछ शिक्षार्थी पर निर्भर हो जाने से वह उद्दण्ड हो सकता है एवं अनुशासनहीन भी तथा उसे प्रेरित करने के लिये कोई प्रत्यक्ष प्रेरक भी नहीं बचता. हम ऐसी अपेक्षा नहीं कर सकते कि हर शिक्षार्थी ‘एकलव्य’ जैसे निकलेगा।

7. इलेक्ट्रानिक गेजट्स पर निर्भरता से अन्य अनेक घाटे भी उठाने पड़ते हैं, जैसे चार्जिंग, अँधेरे में देखने में समस्या, बैटरी जल्दी ख़राब होना, हर प्रकार के नेटवर्क की सदा बनी रहने वाली उठा पटक इत्यादि।

8. ऑनलाइन होने से व्यक्ति क्या देख-सुन रहा है इसका नियन्त्रण अति कठिन हो जाता है, अनैतिक कारकों की कमी नहीं है। आभासी जगत में इन्द्रियों को भटकाने व समय सहित चरित्र का नाश करने वाले बहुत सारे साधन सुलभ हो जाते हैं.

पढ़े – Offline कैसे रहे इसके फायदे

इसी प्रसंग को ध्यान में रखते हुए हमें समझना होगा कि घर-बैठे शिक्षा एवं शिक्षा में प्रायोगिकता का समागम कितना महत्त्वपूर्ण है ताकि शिक्षार्थियों का समग्र विकास अवरुद्ध न हो सके, इस दिशा में निम्नांकित उपाय अपनाये जाने की जरूरत है.

1. शैक्षणिक संस्थानों द्वारा प्रत्येक शिक्षार्थी को पुस्तकों इत्यादि का समग्र सेट बनाकर डाक से भेज दिया जाये ताकि उसे भटकना न पड़े तथा ऑनलाइन-निर्भरता को घटाया जा सके (Hard copies) के साथ में PDF इत्यादि रूपों में Offline प्रयोग योग्य Text इत्यादि भेजे जा सकते हैं);

2. विभिन्न जिलों, सम्भागों, राज्यों व राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक विषय-विशेषज्ञों के दल हों जहाँ Toll Free नम्बर्स द्वारा कोई भी शिक्षार्थी सम्पर्क करके सम्बन्धित विशेषज्ञ से जिज्ञासा-समाधान करा सके. ध्यान रहे कि विशेषज्ञता पर ज़ोर दिया जाये, इस दल में अध्यापन को ‘कोई अन्य प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण’ करने का माध्यम बनाने वाले तथाकथित शिक्षक न हों, शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित विशेषज्ञ हों.

ऐसे Toll Free Numbers किसी कम्पनी के Customer Care नम्बर्स जैसे न हों जहाँ कोई स्टाफ़ अथवा मध्यस्थ बैठा होता है, यहाँ वास्तव में Experts व्यक्ति ही हों जो अपने स्तर पर तुरंत विश्लेष्णात्मक जिज्ञासा पूर्ति कर सकते हों। अभी तो लोग अप्रामाणिक Websites व संदिग्ध YouTube Videos इत्यादि परस्पर संवादरहित माध्यमों का सहारा लेने के प्रयास करते हैं जो समुचित बौद्धिक विकास नहीं होने देते।

3. यदि शिक्षा तन्त्र पूर्वाग्रहों से मुक्त होने को तैयार हो तो तन्त्र में प्रायोगिक शिक्षा का समावेश अत्यन्त सरल है. कैसे ?

*. शिक्षार्थियों को विभिन्न संग्रहालयों, ऐतिहासिक स्मारकों इत्यादि में शैक्षणिक भ्रमण हेतु ले जाया जाये (स्थानीय स्तर पर विशेष बल देते हुए) जहाँ वे यथार्थता के निकट जाकर वह बहुत कुछ समझ पायेंगे जो वे स्वयं पढ़कर अथवा शैक्षणिक संस्थागत स्तर पर स्वयं प्रयोग करते हुए कदाचित कभी सीख न पाते.

*. उपरोक्त Toll – Free नम्बर्स के माध्यम से शिक्षार्थियों व विशेषज्ञों का सीधा सम्पर्क एवं सतत प्रवाह रहे ताकि प्रायोगिक शिक्षा, सम्भावित विकल्पों इत्यादि के बारे में खुलकर विचार-विमर्ष किया जा सके (बाद में कभी पूछेंगे जैसी प्रतीक्षा न करनी पड़े).

*. शिक्षा में प्रायोगिकता की बात ही क्यों की जाती है ? इसीलिये न कि भविष्य में उनके लिये उपयोगिता सिद्ध हो ! तो क्यों न उस भविष्य को इन शिक्षार्थियों के वर्तमान में ले आया जाये ! कैसे ? विशेषतया जिला व सम्भाग स्तर पर विभिन्न कारखानों व उद्योगों सहित खेतों में इन्हें अल्पायु में ही औद्योगिक व कृषिगत प्रशिक्षण हेतु ले जाया जाये जहाँ वे स्वयं अपने नेत्रों से एवं व्यावहारिकता के धरातल पर ‘प्रत्यक्ष क्रियान्वयन’ को देख-सुन व समझ सकें.

इससे जहाँ एक ओर वे शिक्षा में आगामी प्रायोगिकता की तारतम्यता को समझ सकेंगे वहीं दूसरी ओर विभिन्न कार्य-क्षेत्रों व व्यवसायों में वास्तविक सन्दर्भों में प्रयुक्त सामग्रियों एवं कार्य विधियों को वे स्वयं अनुभवगत स्तर पर देख व सीख पायेंगे जबकि Videos इत्यादि में यह ग्रहण शीलता कभी नहीं हो सकती, न ही शैक्षणिक प्रयोगशालाओं में इतना ‘यथार्थ अनुभव’ सम्भव हो सकता है।

4. Direct To Home इत्यादि में विभिन्न शैक्षणिक चैनल्स हैं जिनमें दक्षता से विभिन्न कक्षाओं व विषयों के बारे में पढ़ाया-सिखाया जाता है, इस दिशा में लोगों में जागृति बढ़ायी जाये।

5. परीक्षा-आयोजन कैसे करें ? शिथिल शिक्षा तन्त्र को उपरोक्त समस्त कसौटियों में कसने के पश्चात् परीक्षा का आयोजन ऐसा हो जिसमें रटी-रटायी बातों के बजाय शिक्षार्थी के बौद्धिक स्तर की परख सम्भव हो। विभिन्न शैक्षणिक विभागों के Expert Video Conferencing जैसे माध्यम से शिक्षार्थियों को परखें जहाँ ‘नकल’ जैसी आशंकाएँ भी न हों.

सम्बन्धित जिले के ऐसे शासकीय व स्थान-स्थान पर क्लोज़ सर्किट टी.वी. कैमरा, सशस्त्र जाँच-दलों इत्यादि से सुसज्जित शैक्षणिक भवन व कारखानों इत्यादि में वीडियो-कान्फ्ऱेन्सिंग समान व्यवस्था में शिक्षार्थियों को बुलाया जाये जहाँ पहले से अनेक विशेषज्ञ, कारखानों के श्रमिक, किसान उपस्थित हों (जो स्वयं भी इन शिक्षार्थियों को परखेंगे) तथा इस प्रकार प्रशासनिक व्यवस्थाओं में एक-एक शिक्षार्थी को उपस्थित करके उससे कुछ कार्य-प्रदर्शन करवाये जायें.

सैकड़ों-हज़ारों मील दूर बैठे विशेषज्ञ उन्हें परखें एवं केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो से अधिक सटीक प्रश्नोंत्तर भी करते रहें ताकि किसने कितना सीखा अथवा किसे कितना आता है चुन-चुनकर इसकी नाप-तौल की जा सके एवं कोई अपात्र आगे के स्तर पर न बढ़ाया जा सके (जैसा कि अभी देखने में आता है कि व्यक्ति उपाधिधारी तो कहलाता है किन्तु वास्तविक समझ-बुद्धि उसमें नहीं होती)।

उपरोक्त उपाय कोरोना-काल तक सीमित स्तर पर नहीं बल्कि समग्रता में अपनाये जायें क्योंकि शैक्षणिक संस्थानों में व्यर्थ के जमघट का कोई औचित्य नहीं, वर्तमान शिक्षा व परीक्षा-प्रणाली विभिन्न आशंकाओं व विसंगतियों से भरी-पूरी है.

सीमित समय में हर शिक्षार्थी में भविष्य के लिये उपयोगी एवं प्रामाणिक प्रायोगिक शिक्षा का समावेश करना है तो ऊपर प्रदर्शित उपाय ही उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं जिनसे शिक्षार्थियों सहित समूचे शिक्षातन्त्र के समय, श्रम व धन की भी भारी बचत होगी तथा वास्तविक बौद्धिक विकास तेज हो पायेगा।

यह लेख भी आपको जरुर पढने चाहिए ?

१. बचपन में की जाने वाली 13 गलतियाँ

२.  स्मार्ट बनने के बेस्ट तरीके

तो दोस्तों यह लेख था ऑनलाइन शिक्षा के फायदे व नुकसान – Online Education Advantages & Disadvantages In Hindi, Online Shiksha Ke Faayde Aur Nuksan Hindi Me. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।

@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है .

' src=

March 10, 2021 at 8:06 pm

Good knowledge

' src=

November 20, 2020 at 9:13 pm

You Write a serious topic on online education.. we appriciate it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

हिन्दीकुंज,Hindi Website/Literary Web Patrika

  • मुख्यपृष्ठ
  • हिन्दी व्याकरण
  • रचनाकारों की सूची
  • साहित्यिक लेख
  • अपनी रचना प्रकाशित करें
  • संपर्क करें

Header$type=social_icons

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान.

Twitter

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान पर निबंध Online शिक्षा के लाभ और नुकसान Benefits & Side Effects of Digital Education Online Class ke Nuksaan Online

ऑनलाइन शिक्षा के नुकसान

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान

ऑनलाइन कक्षाओं के फायदे

advantages and disadvantages of online classes in hindi essay

Please subscribe our Youtube Hindikunj Channel and press the notification icon !

Guest Post & Advertisement With Us

[email protected]

Contact WhatsApp +91 8467827574

हिंदीकुंज में अपनी रचना प्रकाशित करें

कॉपीराइट copyright, हिंदी निबंध_$type=list-tab$c=5$meta=0$source=random$author=hide$comment=hide$rm=hide$va=0$meta=0.

  • hindi essay

उपयोगी लेख_$type=list-tab$meta=0$source=random$c=5$author=hide$comment=hide$rm=hide$va=0

  • शैक्षणिक लेख

उर्दू साहित्य_$type=list-tab$c=5$meta=0$author=hide$comment=hide$rm=hide$va=0

  • उर्दू साहित्‍य

Most Helpful for Students

  • हिंदी व्याकरण Hindi Grammer
  • हिंदी पत्र लेखन
  • हिंदी निबंध Hindi Essay
  • ICSE Class 10 साहित्य सागर
  • ICSE Class 10 एकांकी संचय Ekanki Sanchay
  • नया रास्ता उपन्यास ICSE Naya Raasta
  • गद्य संकलन ISC Hindi Gadya Sankalan
  • काव्य मंजरी ISC Kavya Manjari
  • सारा आकाश उपन्यास Sara Akash
  • आषाढ़ का एक दिन नाटक Ashadh ka ek din
  • CBSE Vitan Bhag 2
  • बच्चों के लिए उपयोगी कविता

Subscribe to Hindikunj

advantages and disadvantages of online classes in hindi essay

Footer Social$type=social_icons

ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि पर निबंध

ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि पर निबंध। essay on the advantages and disadvantages of online education..

ऑनलाइन शिक्षा, शिक्षा का ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से घर बैठे शिक्षक इंटरनेट के माध्यम से देश के किसी भी कोने या प्रांत से बच्चों को पढ़ा सकते है। इस में शिक्षक और विद्यार्थी अपने सहूलियत के अनुसार वक़्त का चुनाव कर ऑनलाइन जुड़ जाते है। शिक्षक स्काइप ,व्हाट्सप्प ,और ज़ूम वीडियो कॉल के माध्यम से बच्चो को आसानी से पढ़ा सकते है।

आज कोविड 19  के लॉकडाउन के तहत हमे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उसमे सर्वप्रथम  है बच्चो की शिक्षा। ऑनलाइन यानी दूरस्थ शिक्षा ने लॉकडाउन में चल रही इस मुश्किल को आसान कर दिया है। अब विद्यालय के निर्देशों के अनुसार शिक्षक बच्चो को घर से ऑनलाइन पढ़ा रहे है ताकि शिक्षा में बाधा ना पड़े।ऑनलाइन शिक्षा एक अलग तरह की प्रणाली है जहाँ शिक्षक विभिन्न प्रकार के टूल्स का उपयोग कर शिक्षा को आसान बना देते है।

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे :

शिक्षक के साथ अधिक नियमित संपर्क

जैसा कि हमारे ऑनलाइन छात्र स्काइप ,appearin और गूगल क्लासरूम के माध्यम से अपने शिक्षक के संपर्क में आते है । छात्र अक्सर अपने फ़ोन के मदद से शिक्षकों से हर समय संपर्क साध लेते है। संचार की प्रगति के कारण छात्रों को लाभ होता है क्यों कि ट्यूशन केवल साप्ताहिक एक घंटे के सत्र की  तुलना में निरंतर संवाद का अधिक हो सकता है।ऑनलाइन संसाधनों जैसे गूगल मैप्स , गूगल एअर्थ ,वेबसाइट चित्र और वीडियो के माध्यम से ऑनलाइन पाठ पढ़ाना रोचक हो गया है।

बेहतर फ्लेक्सिबिलिटी

ऑनलाइन ट्यूशन के साथ अंतिम मिंटो के समय में परिवर्तन आ सकता है। शिक्षक जब चाहे  तब क्लास रख सकता है और स्थगित भी कर सकता है। इसमें यात्रा नहीं करनी पड़ती है और काफी समय बच जाता है।ऑनलाइन स्क्रीन शेयरिंग का उपयोग करके विषयो को समझना आसान हो गया है। ऑनलाइन शिक्षा एक उत्कृष्ट शिक्षा का उदहारण है।

प्रौद्योगिकी ने शिक्षण व्यस्था में बदलाव लाया

ऑनलाइन ट्यूशन की सबसे अधिक आपको शिक्षण संबंधित विकल्प देता है। ऑनलाइन व्हाइटबोर्ड का उपयोग ,फाइल ,लिंक और वीडियो भेजने के कारण शिक्षक अपनी रचनात्मक शिक्षा को विद्यार्थियों तक पहुंचा सकता है। इसमें शिक्षक को विभिन्न प्रकार से बच्चों को पढ़ाने का भरपूर मौका मिलता है।

प्रभावी शिक्षा

ऑनलाइन ट्यूशन के कारण यात्रा नहीं करनी पड़ती है। इससे समय की बचत हो जायेगी। इंटरनेट का आसानी से उपलब्ध होना ऑनलाइन शिक्षा के लिए वरदान के रूप में साबित हुआ है।

किसी भी समय पर शिक्षा

किसी भी वैश्विक स्थान और अजीब समय ऑनलाइन  पर पाठ पढ़ाया जा सकता है। आपको सिर्फ केवल एक उपकरण जैसे कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत होती है।

ऑनलाइन शिक्षा के नुकसान :

बच्चे बिगड़ जाते है

ऑनलाइन ट्यूशन करने से कुछ बच्चे बिगड़ जाते है। ऑनलाइन ट्यूशन बच्चो को ऑफलाइन ट्यूशन के मुकाबले कम समय के लिए शिक्षा प्रदान करता है। सिर्फ एक तरफा अध्यापक बच्चो को पढ़ाता है ,उसमे बच्चा ज़्यादा समय के लिए  क्लासवर्क नहीं कर पाता है। ऑफलाइन शिक्षक बच्चे को नैतिक शिक्षा प्रदान करता है जब कि ऑनलाइन शिक्षण में ऐसा नहीं हो पाता है।

अच्छी इंटरनेट का होना अनिवार्य

ऑनलाइन ट्यूशन को अच्छे नेटवर्क की आवश्यकता होती है। जहाँ नेटवर्क नहीं है वहां ऑनलाइन शिक्षा कराना मुश्किल है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग  के पास  तीव्र गति वाले इंटरनेट की सुविधा नहीं होती है। इसलिए वहां ऑनलाइन शिक्षा अभी भी वहां उपलब्ध नहीं है।

शिक्षा के लिए पर्याप्त योजना का अभाव

जब पहले बच्चे निजी ट्यूटर के पास पढ़ते थे तब बच्चा एक अध्ययन सूची के मुताबिक ,निश्चित अवधि के लिए पुस्तकों के साथ  पढ़ने बैठता था। यह वर्षो तक चली आ रही परंपरा है। ऑनलाइन शिक्षा एक तहत ऐसी कोई विशेष शिक्षा सूची तैयार नहीं हुई है। बच्चे स्कूल में जितने अनुशासित रह सकते है। ऑनलाइन क्लासेज में इतने गंभीर नहीं होते है।

ठीक से छात्रों को ना समझ पाना

समान्यतः एक शिक्षक कक्षा में आपको सीधे तरीके से समझ सकता है। कक्षा में आपकी बोल चाल और आपकी प्रतिक्रिया देखकर समझ सकता है कि आप विषय को कितना समझ पा रहे है। आपकी बॉडी लैंग्वेज को पढ़ सकता है और उसके आधार पर आपको समझा सकता है। दूसरी ओर ऑनलाइन शिक्षा में प्रत्यक्ष रूप से आमने सामने बात करने का मौका नहीं मिलता है। छात्रों को समझने और प्रगति की निगरानी ऑनलाइन शिक्षा के द्वारा कठिन होता है।

प्रतिस्पर्धा का माहौल ठीक से उतपन्न ना होना

ऑनलाइन शिक्षा में छात्रों का दल नज़र नहीं आता है। अगर किसी छात्र के साथ बाकी के छात्र भी उसके साथ पढ़ते है। अगर एक साथ पढ़ते तो और ज़्यादा पढ़ाई में रुचि उत्पन्न करता है । हमने अक्सर देखा है कि छात्र जब समूह में पढ़ते है तो वह अधिक सतर्क होते है। बच्चे अपनी काबिलियत साबित करने के लिए ज़्यादा मेहनत करते है और प्रतिस्पर्धा का माहौल रहता है। यह माहौल ऑनलाइन शिक्षा में नहीं मिल पाता है।

प्रैक्टिकल यानी व्यवहारिक  शिक्षा का अभाव

व्यवहारिक अनुभव को शिक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताया जाता है। ऑनलाइन शिक्षा में ज़्यादातर व्यवहारिक अनुभव का अभाव है। ऑनलाइन शिक्षा में एनिमेटेड वीडियो और अभ्यास वीडियोस का उपयोग किया जाता है। स्कूल में शिक्षक भौतिक वस्तुओं का उपयोग करके छात्रों को पढ़ाते  है। यह व्यवहारिक  स्पर्श ,गहरी समझ अध्ययन में विशेष रूचि उतपन्न करता है। ऑनलाइन शिक्षा में व्यवहारिक ज्ञान की अनुपस्थिति होती है।

उत्साह की कमी

मानव एक समाजिक प्राणी है और ऑनलाइन ट्यूशन की तुलना में छात्र स्वाभाविक  सीधे ट्यूशन में अधिक रुचि रखता है। कभी कभी बच्चे ऑनलाइन  टुइशनस में उत्साह नहीं ले पाते है। स्कूलों और कॉलेजों में टोप्पेर्स और अन्य छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए  प्रतियोगिता करवाए जाते है जिसके लिए उन्हें पुरस्कार दिए जाते है और उत्साह बनी रहती है। ऑनलाइन ट्यूशन में इन चीज़ो की कमी होती है।

आत्म मूल्यांकन की कमी

स्कूलों में बच्चो की योग्यता को जानने के लिए परीक्षाएं और होमवर्क इत्यादि दी जाती है। जिससे शिक्षक जान सकते है कि बच्चे कहाँ पिछड़ गए और कितना जान पाए। बच्चे भी आपने आपको इसके द्वारा भली भाँती परख सकते है। ऑनलाइन शिक्षा में आत्म मूल्यांकन की कमी नज़र आती है। ऑनलाइन शिक्षा में बच्चे इ पुस्तक पढ़ते है  जब कि स्कूलों में विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की पुस्तकों से रूबरू होते है।

अनुशासन की कमी

स्कूल में छात्र हमेशा अनुशासन का पालन करते है और एक निर्धारित समय अपना कक्षा कार्य और गृह कार्य पूरा करते है। लेकिन ऑनलाइन शिक्षा में निश्चित अनुशासन का पालन नहीं किया जाता है।

निष्कर्ष ऑनलाइन शिक्षा के सभी तरह के पहलु है। लेकिन यह कहना गलत न होगा कि लॉकडाउन में ऑनलाइन शिक्षा ने बच्चो ,शिक्षको और शिक्षा संगठनों की काफी मदद की है और शिक्षा के आदान प्रदान को रुकने नहीं दिया। प्रौद्योगिकी ने इतनी उन्नति कर ली है कि हम घर से और दुनिया के किसी भी  कोने में बैठकर इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते है।

#सम्बंधित निबंध, hindi essay, hindi paragraph, हिंदी निबंध।

  • ऑनलाइन शिक्षा पर मेरे विचार पर निबंध
  • ऑनलाइन शिक्षा का महत्व पर निबंध
  • लॉकडाउन पर निबंध – फायदे व नुकसान
  • कोरोना वायरस, महामारी पर हिंदी निबंध।
  • शहरी जीवन और ग्रामीण जीवन पर निबंध
  • देश की उन्नति व प्रगति पर निबंध
  • नि:शुल्क चिकित्सा पर निबंध
  • प्रकृति का अभिशाप पर निबंध
  • ड्रग्स फ्री इंडिया पर निबंध
  • अपने आसपास की सफाई पर निबंध
  • जनसंख्या वृद्धि एक समस्या निबंध
  • महान व्यक्तियों पर निबंध
  • पर्यावरण पर निबंध
  • प्राकृतिक आपदाओं पर निबंध
  • सामाजिक मुद्दे पर निबंध
  • स्वास्थ्य पर निबंध
  • महिलाओं पर निबंध

Related Posts

दहेज प्रथा पर निबंध

शिक्षा में चुनौतियों पर निबंध

हर घर तिरंगा पर निबंध -Har Ghar Tiranga par nibandh

आलस्य मनुष्य का शत्रु निबंध, अनुछेद, लेख

मेरा देश भारत पर निबंध | Mera Desh par nibandh

8 thoughts on “ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि पर निबंध”

बच्चों का ऑनलाइन कक्षा में पढ़ाई के प्रति लगाव कम बनता है वह अन्य कामो में ज्यादा लगाओ पड़ता है जैसे सोशल मीडिया,गेम्स , इत्यादि

Network ki problem ki bajah se kabhi kabar student acchi tarah se kuch bhi nhi samajh pata hai

ऑनलाइन ट्यूशन को अच्छे नेटवर्क की आवश्यकता होती है। जहाँ नेटवर्क नहीं है वहां ऑनलाइन शिक्षा कराना मुश्किल है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग के पास तीव्र गति वाले इंटरनेट की सुविधा नहीं होती है। इसलिए वहां ऑनलाइन शिक्षा अभी भी वहां उपलब्ध नहीं है।

ऑनलाइन सभी बच्चे नहीं पढ़ पाते क्योकि सभी बच्चो के पास मोबाइल नहीं होता नाही उन्हें परिवार में किसी के पास।

आत्मविश्वास की भी कमी होती है ऑनलाइन शिक्षण से ।

In my words online shiksha has both advantages and disadvantages

Leave a Comment Cancel reply

ऑनलाइन अध्ययन के लाभ और नुकसान निबंध Advantages and Disadvantages of Online Study Essay in Hindi

Advantages and disadvantages of online study essay in hindi.

दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लाए हैं ऑनलाइन स्टडी करने के फायदे और नुकसान तो चलिए आज के हमारे इस बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ते हैं

Advantages and Disadvantages of Online Study Essay in Hindi

ऑनलाइन स्टडी करने के एक और जहां हमें कई सारे फायदे मिलते हैं वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन स्टडी करने के हमें कई सारे नुकसान भी होते हैं

ऑनलाइन स्टडी करने के फायदे

स्टडी करने का फायदा यह है कि हम बिना स्कूल, कॉलेज या किसी ट्यूशन में जाए घर बैठे ऑनलाइन स्टडी कर सकते हैं इससे हमारा पैसा भी बचता है और आने जाने में जो समय लगता है उसकी भी बचत होती है।

ऑनलाइन स्टडी करने का फायदा यह भी है कि हम यदि किसी विषय के बारे में ऑनलाइन वीडियो देख रहे हैं और यदि हमको कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो हम बार-बार उस वीडियो को देख सकते हैं।

ऑनलाइन स्टडी करने का एक और यह फायदा हो सकता है कि हम बिना शोर-शराबे के एकांत स्थान पर ऑनलाइन के द्वारा तैयारी कर सकते हैं।

ऑनलाइन स्टडी करने के नुकसान

ऑनलाइन स्टडी करने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यदि हम लंबे समय तक ऑनलाइन स्टडी करने में मोबाइल या कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताते हैं तो हमारी आंखों एवं दिमाग पर दुष्प्रभाव होता है।

ऑनलाइन स्टडी करने का एक यह भी नुकसान हो सकता है कि हम ऑनलाइन पर स्टडी करते समय जो भी दिमाग में सवाल चल रहे हैं उनका जवाब तुरंत नहीं ले पाए जबकि यदि हम सामने किसी टीचर से टीचर के द्वारा पढ़ाई करते हैं तो हम उनसे तुरंत अपने सवालों को पूछ कर उनसे जवाब ले सकते हैं।

ऑनलाइन स्टडी करने का छोटे बच्चों पर बहुत ज्यादा दुष्प्रभाव हो सकता है उनकी आंखों एवं मस्तिष्क पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है।

ऑनलाइन स्टडी हम अपने घर या ऑफिस से कर सकते हैं ऑनलाइन स्टडी करने के लिए दोस्त आदि का साथ नहीं होता है हमें अकेले ही पढ़ाई करना होता है जिससे हो सकता है हम व्यवहारिक ज्ञान न सीख पाएं।

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने पढ़ा की ऑनलाइन स्टडी का जहां एक और बहुत ज्यादा फायदा है वहीं दूसरी ओर इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी है।

  • वर्तमान में ऑनलाइन शिक्षा अवसर है या चुनौती इस पर निबंध Online shiksha avsar ya chunauti essay in hindi
  • संकट की घड़ी में ऑनलाइन शिक्षा सही माध्यम है Long essay sankat ki ghadi me online shiksha sahi hai in hindi

हमें बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल ऑनलाइन अध्ययन के लाभ और नुकसान निबंध कितना पसंद आया धन्यवाद।

Related Posts

advantages and disadvantages of online classes in hindi essay

kamlesh kushwah

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

IMAGES

  1. Advantages And Disadvantages Of Online Learning

    advantages and disadvantages of online classes in hindi essay

  2. 10 Biggest Disadvantages Of Online Learning & E-Courses

    advantages and disadvantages of online classes in hindi essay

  3. The pros and cons of classes moving online

    advantages and disadvantages of online classes in hindi essay

  4. Advantages and Disadvantages of Online Classes

    advantages and disadvantages of online classes in hindi essay

  5. Online And Offline Classes Advantages And Disadvantages

    advantages and disadvantages of online classes in hindi essay

  6. Advantages and Disadvantages of Online Classes

    advantages and disadvantages of online classes in hindi essay

VIDEO

  1. Essay Advantages And Disadvantages Of Internet In English

  2. Advantages & Disadvantages Essay on of Online Payments|Advantages & Disadvantages of Online Payments

  3. Online study advantages and disadvantages

  4. Tenses advantages disadvantages 31 05 2021

  5. Essay on Learning at Home During Lockdown in 2021

  6. Merit and Demerit of Online Class || Advantage and Disadvantage of Online class

COMMENTS

  1. ऑनलाइन स्टडी के लाभ और नुकसान पर निबंध - Essay on Advantages ...

    ऑनलाइन अध्ययन से होने वाले लाभ और नुकसान पर छोटा व बड़ा निबंध कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए। Short and Long Essay on Essay on Advantages and Disadvantages of Online Study in Hindi.

  2. ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान Adv Disadv of Online Education

    ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान Advantages and Disadvantages of Online Education in Hindi. शिक्षा व्यक्ति के विकास और समुदाय की समृद्धि के लिए योगदान का कार्य करती है। शिक्षा के बिना एक सभ्य समाज की कल्पना करना मुश्किल है। शिक्षा ही है जिसके माध्यम से एक व्यक्ति अपने जीवन में सफलता हासिल करता है।.

  3. ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध- Essay on Online Education in Hindi

    Advantages and Disadvantages of Online Classes in Hindi. online shiksha ka mahatva bataiye.

  4. ऑनलाइन शिक्षा निबंध; अर्थ, फायदे, नुकसान – Essayshout

    ऑनलाइन शिक्षा के फायदे, Advantages of Online Education. ऑनलाइन कक्षा का मुख्य लाभ यह है कि इसमें कहीं से भी भाग ले सकता है।. यदि कोई छात्र किसी विषय को एक ...

  5. ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध 100, 200, 250, 300, 500, शब्दों मे ...

    1) ऑनलाइन शिक्षा कुशलतापूर्वक अध्ययन करने की एक नई तकनीक है।. 2) ऑनलाइन शिक्षा का तात्पर्य इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा से है।. 3) विद्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से कभी भी, कहीं से भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।. 4) जो लोग स्कूल नहीं जा सकते उनके लिए ऑनलाइन शिक्षा एक अच्छा विकल्प है।.

  6. ऑनलाइन शिक्षा के 15 फायदे व नुकसान

    Online Education Advantages & Disadvantages In Hindi. कोरोना-काल में शिक्षा, विशेष रूप से प्रायोगिक शिक्षा का अकाल-सा पड़ गया है.

  7. ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध | Essay on Online Education hindi mein

    ऑनलाइन शिक्षा एक सहज अनुदेशात्मक वितरण प्रक्रिया है जिसमें इंटरनेट के माध्यम से होने वाली कोई भी सीख शामिल है। ऑनलाइन शिक्षण शिक्षकों को उन छात्रों के साथ संवाद करने में सक्षम बनाता है जो पारंपरिक कक्षा कोर्स में दाखिला लेने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। प्रत्येक अनुशासन में उल्लेखनीय गति के साथ दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन डिग्री प्रदान करने की मात्रा...

  8. ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान | हिन्दीकुंज,Hindi Website ...

    ऑ नलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान पर निबंध Online शिक्षा के लाभ और नुकसान Benefits & Side Effects of Digital Education Benefits & Side Effects of Digital Education Online शिक्षा के ...

  9. ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि पर निबंध

    ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि पर निबंध. Essay on the advantages and disadvantages of online education. ऑनलाइन शिक्षा, शिक्षा का ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से घर बैठे शिक्षक ...

  10. ऑनलाइन अध्ययन के लाभ और नुकसान निबंध Advantages and ...

    Advantages and Disadvantages of Online Study Essay in Hindi दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लाए हैं ऑनलाइन स्टडी करने के फायदे और नुकसान तो चलिए आज के हमारे इस बेहतरीन ...