HiHindi.Com
HiHindi Evolution of media
भाषण देने का तरीका हिंदी में | How to start a speech in Hindi
भाषण देने का तरीका हिंदी में How to start a speech in Hindi: कम बोलना और अधिक सुनना अच्छा माना जाता है मगर हर इन्सान में वक्ता के गुण होने चाहिए ताकि वह अपनी बात औरों को कह सके.
बहुत से लोग आपने जीवन में देखे होंगे जिसके पास बोलने की अद्भुत क्षमता होती है तथा वे किसी विषय पर एक बार बोलने की शुरुआत करते है तो फिर रूकने का नाम ही नहीं लेते हैं.
how to start a speech in hindi in school : एक व्यक्ति के साथ संवाद करना ही एक भाषण का रूप है मगर एक बड़ी भीड़ को सबोधित करना थोड़ा कठिन भी हैं.
जिसने कभी स्कूल या कॉलेज में कोई भाषण नहीं दिया है तो पहली बार यह उनके लिए काफी कठिन हो जाता हैं. भाषण देने का सही तरीका क्या है आपकों संक्षिप्त में यहाँ बता रहे हैं.
अच्छे भाषण की शुरुआत और सम्बोधन (how to give speech in hindi)
भाषण की शुरुआत सम्बोधन के साथ की जाती हैं. नमस्कार Namaskaar के पश्चात हिन्दी में माननीय अतिथि महोदय सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन के साथ की जाती हैं.
अंग्रेजी में Welcome the chief guest other guests and the audience इस वाक्य को speech introduction के रूप में प्रयोग किया जा सकता हैं.
स्कूल के किसी कार्यक्रम में सम्बोधन के दौरान इन पक्तियों को भी कह सकते हैं.
जैसे – परम् आदरणीय अध्यक्ष, हम सभी के चहेते व समाज के लोकप्रिय माननीय मुख्य अतिथि जी, कार्यक्रम को विशिष्टता प्रदान कर रहे विशिष्ट अथिति जी व इस कार्यक्रम के महत्वपूर्ण अंग हमारे दर्शक गण
भाषण के संबोधन के साथ ही वक्ता को भाषण के विषय पर आना चाहिए, सर्वप्रथम आयोजकों द्वारा उक्त विषय पर बोलने के लिए अवसर देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करना अथवा आज मैं इस विषय पर भाषण देने जा रहा हूँ. स्कूल कॉलेज के भाषण के मुख्य भाग की शुरुआत से इस उदहारण से की जा सकती हैं.
आज आपके समक्ष अमुक विषय पर ( topic …..) अपने विचार व्यक्त करने के लिए यहां उपस्थित हुआ हूं
अंग्रेजी में इसे “Before starting the Speech say some couplets two or three lines on the topic of speech ,in Hindi. Have full confidence and smile on your face when you go to the stage.”
इसके बाद भाषण की शुरुआत कर देनी चाहिए. भाषण की समाप्ति पर आप सब का धन्यवाद करता हूं के साथ ही वक्ता अपने स्थान को ग्रहण करने के लिए चला जाता हैं.
भाषण देते वक्त सावधानियाँ व टिप्स (start a speech in School In hindi)
- भाषण देते हुए मुख्य विचार और लक्ष्य बेहद स्पष्ट होने चाहिए -भाषण देने से पहले दिमाग में तीन बातें स्पष्ट होनी चाहिए. मुख्य विचार, ऑडियश और लक्ष्य. शुरुआत अपने विचार पर फोकस करके की जा सकती है. तय करे कि आपको सुनने वाले कौन होंगे और इसी के अनुसार अपनी स्पीच लिखे. अगर कोई छोटे मंच पर बोलने जा रहे है, तो वाक्य व्यक्तिगत रखे जा सकते हैं.किसी कांफ्रेंस में प्रोफेशनल के बीच है तो तकनीकी भाषा का उपयोग किया जा सकता है. ये ध्यान रखना जरुरी है कि आपका लक्ष्य सभी को पता चल जाए. हो सकता है आप यह भी चाहे कि श्रोता आपकी कही बात को अन्य लोगों तक पहुचाएं.
- साथ काम करते हुए एक दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं .- कर्मचारियों से एक दूसरे से सीखना भी विकास का एक जरिया है. शोध बताते है कि जब लोगों को कोई कौशल सीखना होता है तो वे अक्सर अपने सहकर्मियों की मदद लेते हैं. संस्थान में इस तरह से सीखना प्रोत्साहित किया जा सकता हैं. इसके लिए एक औपचारिक कार्यक्रम रखा जा सकता हैं. व फेसिलिलेटर को अपोइन्ट कर शुरुआत की जा सकती हैं. यहाँ लोगों को अपने विचार तजुर्बे और सवाल रखते हुए सुरक्षित करवाना जरुरी हैं. सेशन के दौरान सुनिश्चित करे कि जो भी सीखे, वह असल परिस्थतियों पर आधारित हो. जिससे प्रतिभागी अपने सीखे गये कौशल को तुरंत परख सके.
- एक अच्छा वक्ता बनने के लिए आपका उठना, आपकी चाल और हावभाव भी काफी मायने रखता है. सहज होकर अपने स्थान से मंच तक पहुचे. क्योंकि जब वक्ता का नाम पुकारा जाता है तभी से ही श्रोतागण आपकी ओर अपना ध्यान आकर्षित कर लेते है तथा देखने लगते, इसलिए बनावटी चाल बनाने की बजाय अपने व्यवहारिक ढंग से संबोधन देने की तरफ बढ़े.
- भाषण का संबोधन मुख्य रूप से मंच पर विराजमान अतिथिगण तथा श्रोताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता हैं. इसके लिए अतिथिगण, सभा मंडल में विराजमान बन्धुओं, भाइयो बहिनों, विद्यार्थियों, सहपाठियों, सहकर्मियों आदि शब्दों का चयन किया जा सकता हैं.
- भाषण में वक्ता का मैं बना रहना चाहिए. भाषण की शुरुआत में संबोधन के बाद अपने श्रोताओं को विषय से परिचय कराएं जैसे आज मैं नारी सशक्तिकरण के बारे में मेरे विचार आपके समक्ष रख रहा हूँ. इसके पश्चात मूल विषय तथा बिन्दुओं को विस्तार से रखे तथा अंत में आयोजक तथा कार्यक्रम निर्माताओं द्वारा अपनी बात रखने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देकर आप अपने भाषण को और अधिक आकर्षक रूप दे सकते हैं.
अच्छा भाषण देने के आसान चरण
1: अपना भाषण तैयार करें .
किसी भी चीज को बोलने के लिए या करने के लिए हमें पहले से ही तैयारी करनी पड़ती है। अगर आप भाषण देना चाहते हैं तो आप कैसा भाषण देना चाहते हैं, आपको उसकी तैयारी पहले ही करनी चाहिए अर्थात आप जिस सब्जेक्ट पर अपनी बात रखना चाहते हैं, आपको उसकी पहले अच्छे से स्टडी करनी चाहिए।
ऐसा करने पर आप उस विषय पर अच्छी तरह से भाषण दे सकेंगे, जो ज्ञान के साथ परिपूर्ण होगा। अपने भाषण को तैयार करने के लिए आपको नोट्स बनाने चाहिए ताकि जब कभी आप मंच पर भाषण दे और आप का ध्यान भटके तो आप नोट्स देख कर के फिर से अपने टॉपिक पर आ जाएं।
2: देखकर भाषण ना दें
अगर आप अपने भाषण को प्रभावशाली बनाना चाहते हैं और आप यह चाहते हैं कि लोगों की नजरों में आपकी इमेज एक कुशल वक्ता के तौर पर बने, तो आपको कभी भी देखकर भाषण नहीं देना चाहिए, क्योंकि अगर आप देखकर भाषण देते हैं तो लोग आपको नकलची कहते हैं, साथ ही आपका उपहास उड़ाते हैं।
जो लोग देखकर भाषण देते हैं वह सामने बैठे दर्शकों में उत्साह पैदा नहीं कर पाते हैं। इसलिए अगर आप सिर्फ एक नोट ले करके ही जाते हैं जिस पर आपने भाषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी लिखी है, तो आपको यह पता रहेगा कि आपको किन टॉपिक पर विशेष तौर पर बोलना है।
3: आईने के सामने प्रैक्टिस करें
जब आप भाषण दे तो पूरे हाव-भाव के साथ आपको भाषण देना चाहिए। इसके लिए आपको आईने के सामने जाना चाहिए और आईने में देखते हुए अपने हाव-भाव के अनुरूप भाषण देने की प्रैक्टिस करनी चाहिए।
ऐसा करने पर आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ता है और आपकी घबराहट भी थोड़ी हद तक कम हो जाती है।
4: रिकॉर्डिंग करें और कमी निकालें
जब आप भाषण देने की प्रैक्टिस करें तब अपने भाषण को अपने स्मार्टफोन के जरिए अवश्य रिकॉर्ड कर ले और खाली समय में उसे बार-बार सुने। ऐसा करने पर भाषण देने के दरमियान जो भी गलतियां आपसे हुई होंगी,
आप उन गलतियों को दूर करने के बारे में प्रयास कर सकते हैं और ऐसा करके आप अपने भाषण को और भी अट्रैक्टिव बना सकते हैं। इस तरीके को अगर आप फॉलो करते हैं तो आप का भाषण तो अट्रैक्टिव बनता ही है, साथ ही आपकी कमियां भी दूर होती है।
5: अपने आप पर विश्वास रखें
किसी भी काम को करने के पहले अगर आप अपने अंदर यह आत्मविश्वास पैदा कर लेते हैं कि आप उस काम को करके ही दम लेंगे, तो निश्चित ही आपको उस काम में सफलता मिलती है।
इस प्रकार भाषण देने के लिए जब आप मंच पर जाएं, तब पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ मंच पर जाएं और भाषण देना चालू करें।
भाषण देने के दरमियान कभी भी अपने मन के अंदर कोई भी डर ना लाएं बल्कि अपनी बात पर अडिग रहें और अपने आप पर पूरा विश्वास रखें क्योंकि कुशल वक्ता वही होता है जो बिना डरे हुए अपनी बात कहता है।
6: दर्शको को हँसने का और सोचने का मौका दो
जब आप भाषण देना चालू करें, तब आपको अपने भाषण में ऐसी बातों को भी शामिल करना चाहिए ताकि दर्शकों को हंसने का मौका भी मिले। अगर कोई व्यक्ति लगातार एक ही लाइन में भाषण देता है तो ऐसा करने से उसका भाषण निराश हो जाता है और लोग उसके भाषण में इंटरेस्ट नहीं लेते हैं।
इसीलिए अपने भाषण को प्रभावशाली बनाने के लिए आपको अपने भाषण की लय को बीच-बीच में चेंज करते रहना चाहिए। आप अपने भाषण में कुछ दिलचस्प बातें भी जोड़ सकते हैं,
ताकि सामने बैठे हुए दर्शकों को नई बातें जानने का मौका मिले अथवा उन्हें हंसने का मौका मिले। ऐसा करने पर उनका इंटरेस्ट आपके भाषण में बना रहेगा।
7: दर्शको को भाषण के साथ जोड़े
जब आप भाषण दे तो भाषण के बीच में आपको सामने बैठी हुई ऑडियंस से सवाल जवाब भी अवश्य करना है। ऐसा करने पर सामने जो ऑडियंस बैठी हुई है,
उसका आपके भाषण में इंटरेस्ट बढ़ेगा और ऐसा होने पर आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा। इससे धीरे-धीरे आपके अंदर जो डर है वह भी निकल जाएगा।
भाषण देने के दरमियान आपको अपनी बातों को महसूस करना है और आपको भावनात्मक तरीके से ऑडियंस के सामने अपनी बातों को प्रस्तुत करना है। अगर ऐसा आप करते हैं तो काफी कम समय में आप एक फेमस मोटिवेशनल स्पीकर या फिर वक्ता बन जाएंगे।
8: आंखों से संपर्क रखें
अगर आप यह चाहते हैं कि आप जो भाषण दे उसकी छाप दर्शकों पर पड़े तो भाषण देने के दरमियान आपको दर्शकों से आई कांटेक्ट बनाने का प्रयास करना है।
आपको भाषण देने के बीच बीच में दर्शकों से उनकी आंखों में आंखें डाल कर के सवाल पूछना है और आपको इफेक्टिव तौर पर अपनी बातों को उन्हें समझाने का प्रयास करना है।
ऐसा अगर आप करते हैं तो आप के भाषण का सामने बैठी हुई ऑडियंस के दिलों दिमाग पर काफी गहरा असर होता है।
1 thought on “भाषण देने का तरीका हिंदी में | How to start a speech in Hindi”
Best tipes ??
Leave a Comment Cancel reply
Aapki Safalta
How to Start a Speech in Hindi? स्पीच शुरु करने के 21 तरीके
“First Impression is the last Impression” यह Hindi Quote आपने जरूर सुना होगा। यदि आप कोई Speech बोलना चाहते हैं या आप कोई Presentation देना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि How to Start a Speech? या How to Start a Presentation? तो यह Motivational Statement आपके लिए Success Key के रूप में कार्य करेगा।
स्पीच देते समय आपके द्वारा दिया गया First Impression ही आपके श्रोताओं (Audience) को शुरू से अंत तक आपके भाषण को सुनने के लिए मजबूर कर देगा।
आप हमेशा यही चाहते हैं कि आप जब भी कोई Speech दें तो लोग आपकी बातों को बहुत ध्यान से सुनें और आपको हमेशा याद रखें। यह तभी हो सकता है जब आप एक Impressive Speech दें और आप एक प्रभावशाली भाषण तभी दे सकते हैं जब आपका भाषण की शुरुआत धमाकेदार रूप से हुई हो।
आपकी Speech की Impressive Starting लोगों को आपसे Connect कर देगी और लोग आपकी Full Speech सुने बिना अपने स्थान से हिलेंगे भी नहीं।
दोस्तों, आज मैं आपको बताऊंगा कि एक प्रभावशाली भाषण की शुरुआत कैसे की जाये? (How to Start a Impressive Speech?)
मैं आपको यहाँ ऐसी Speech Tips या Presentation Tips देने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप एक Good Speaker बन सकेंगे और अपनी प्रेजेंटेशन की शुरुआत (Starting a Presentation) या भाषण की शुरुआत (Opining Speech) बहुत ही Impressive तरीके से कर सकेंगे।
ध्यान रखिये कि आपको अपने भाषण का एक अच्छा Speech Format पहले से ही बना लेना चाहिए। आइये जानते हैं कि “How to Start a Speech? या How to Start a Presentation?”
भाषण या प्रेजेंटेशन की शुरुआत कैसे करें? How to Start a Speech Or Presentation?
कृपया इन Speech Or Presentation Tips और How to Start a Speech? के बारे में बहुत ध्यान से पढ़ें और जब भी किसी भी टॉपिक पर कोई स्पीच (Speech on any Topic) बोलें या कोई Presentation दें तो इन Starting Of Speech Tips को वहां जरूर प्रयोग करें–
1- Speech की Starting करते समय Audience का Attention में होना बहुत जरुरी होता है अर्थात आपको भाषण की शुरुआत (Opining Speech) कुछ इस तरह करनी होगी ताकि सुनने वाले लोगों का ध्यान आपकी तरफ हो जाये और वह आपसे सीधे जुड़ जाएँ।
2- Speech या Presentation की Impressive Starting करते समय आपको अपनी Audience के हिसाब से शुरुआत करनी चाहिए। यहाँ आपको ध्यान रखना चाहिए कि सुनने वाले किस प्रकार के हैं या आप किस Topic पर स्पीच देने जा रहे हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप कोई Funny Speech देने जा रहे हैं तो किसी Joke से शुरू कर सकते हैं और यदि कोई Motivational Speech देने जा रहे हैं तो कोई Positive Statement से शुरुआत कर सकते हैं।
3- एक Good Speech की Starting आप किसी Impressive Short Story के साथ कर सकते हैं। यह कहानी छोटी होनी चाहिए और आपके द्वारा दी जा रही स्पीच से सीधे तौर से Related होनी चाहिए। एक अच्छी स्टोरी लोगों में सुनने की रुचि जगा देती है।
4- अपने भाषण को प्रभावपूर्ण बनाने के लिए आप इसकी शुरुआत किसी Surprising Statement से कर सकते हैं। यह एक ऐसा Statement होता है जो आपकी Audience को तुरंत आपकी तरफ Divert कर देगा और लोग आपकी बात को सुनेंगे। आप अपनी स्पीच के हिसाब से इसे दे सकते हैं।
5- आप अपनी Presentation या Speech की Starting किसी Famous Person के Impressive Quotation से कर सकते हैं। यह भी एक प्रभावपूर्ण शुरुआत के लिए बहुत अच्छा होता है। Quote आपकी Speech से Related होना चाहिए।
6- एक Impressive Starting के लिए आप अपनी स्पीच या प्रेजेंटेशन की शुरुआत (Starting of Presentation Speech) किसी Interesting Facts से कर सकते हैं जो आपकी Speech Topic से रिलेटेड हो। यहाँ यह बात जरूर ध्यान रखिये कि आपके द्वारा दिया जा रहा Fact बिलकुल सही हो और यह लोगों को ऐसा न लगे जैसे आपने इसे बढ़ा चढ़ा कर पेश किया है।
7- एक Good Speech की Starting आप किसी Question के साथ कर सकते हैं। आप अपनी Audience से सीधे एक ऐसा प्रश्न पूछ सकते हैं जो आपके Presentation Topic से सीधे Related हो। उदाहरण के लिए, यदि आप How to Overcome Fear पर Speech देने जा रहे हैं तो आप अपनी Audience से Question पूछ सकते हैं कि क्या आप मुझे अपने अंदर पैदा होने वाले डर के कारण बता सकते हैं? क्या आप असफलता के डर (Failure Fear) को दूर करने के तरीके जानते हैं? आदि।
8- यदि आप कोई Funny Speech देने जा रहे हैं या कोई ऐसी Presentation जिसकी शुरुआत में आप लोगों को हंसाना चाहते हों या उनका मूड अच्छा करना चाहते हों तो आप अपनी स्पीच की शुरुआत (Starting of Speech) किसी Joke से कर सकते हैं। एक अच्छा joke लोगों के ध्यान को आपकी ओर खीच सकते हैं और इसे एक अच्छी शुरुआत हो सकती है।
9- आप अपनी Presentation या Speech की Impressive शुरुआत किसी अच्छी शायरी (Shayari) से भी कर सकते हैं। यह शायरी आपकी स्पीच टॉपिक से रिलेटेड हो तो बहुत अच्छी शुरुआत मानी जाएगी। यह अच्छा भाषण शुरू करने का यह तरीका लोगों का ध्यान आपकी ओर कर देगा।
10- आप अपनी प्रेजेंटेशन की शुरुआत (Presentation Introduction) किसी प्रयोग या प्रदर्शन (Demonstration) के द्वारा भी कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी Physical Object या Props का प्रयोग कर सकते हैं या अपने Laptop में मौजूद किसी Topic related Video से कर सकते हैं। यह किसी Speech या Presentation की Successful Starting का एक Scientific Way है जो आजकल बहुत से लोग अपनाते हैं।
11- आप अपनी स्पीच की अच्छी शुरुआत (Starting of Speech) लोगों से राय अर्थात Opinion लेकर भी कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप How to Grow your Business टॉपिक पर Speech देने जा रहे हैं तो आप स्पीच की शुरुआत में Business बढ़ाने से Related Opinion ले सकते हैं। लोग इसमें interest जरूर लेंगे और अपना अपना Opinion देने में उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।
12- आप अपनी स्पीच को प्रभावपूर्ण बनाने के लिए इसकी शुरुआत (Impressive Introduction Speech) अपने किसी Personal Experience से भी कर सकते हैं। उउदाहरण के लिए, यदि आप कोई Health related Speech देने जा रहे हैं तो आप अपने सफल अनुभव (Successful Experience) को सबसे पहले लोगों के सामने रख सकते हैं। इससे बहुत अच्छी शुरुआत होगी।
13- एक Speech की Impressive Starting के लिए आपको उसका एक Best Title जरूर बताना चाहिए। यह Title Impressive होना चाहिए और ऐसा होना चाहिए जो आपके Topic को पूर्ण रूप से Show करता हुआ होना चाहिए।
14- आपको अपने Speech या Presentation के Starting में ही Short में बता देना चाहिए कि आप किस बारे में बताने जा रहे हैं। क्या क्या points आपकी स्पीच में शामिल होंगे। इससे लोग इम्प्रेस होंगे और मानेंगे कि आपने अपने भाषण का एक अच्छा Speech Format पहले से ही बना लिया है।
15- आपको अपने Speech या Presentation के Starting में ही अपनी Audience को Short में बता देना चाहिए कि इस Speech या Presentation से आपको क्या क्या फायदे होने वाले हैं? या इससे आपकी लाइफ में क्या Positive Change आने वाले हैं? इससे लोगों का Interest जाग जायेगा और वह आपको सुनने के लिए तैयार हो जायेंगे।
16- आप अपने Speech या Presentation के Starting में कुछ ऐसा जरूर कहना चाहिए जिससे सुनने वालों को लगे कि वह आपके लिए बहुत खास (Special) हैं। ऐसा करने से लोग अच्छा महसूस करेंगे और आपकी बातों में रुचि जरूर लेंगे।
How to Start a Speech? इस बारे में किसी ने सही कहा है कि “Opining is Fine, You will Shine” अतः मैं आपको यहाँ कुछ और Opining Speech Tips या Presentation Tips देने जा रहा हूँ। आपको इनका भी ध्यान देना चाहिए–
17- एक प्रभावपूर्ण भाषण की शुरुआत (Introduction Speech) के लिए आपका Sound Effect Positive होना चाहिए। आपकी आवाज धीमी या तेज़ speech topic के हिसाब से होनी चाहिए।
18- एक Impressive Presentation या Speech की Starting से ही आपकी Body Language आपकी स्पीच के According होनी चाहिए।
19- आपको अपनी Speech की False Or Negative Starting कभी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से लोगों पर Negative Impression पड़ता है और इससे लोग स्पीच में कोई इंटरेस्ट नहीं लेंगे।
20- आप Speech की Starting ऊपर बताये गए चाहें किसी भी तरीके से करें लेकिन आपकी शुरुआत आपके प्रेजेंटेशन टॉपिक से रिलेटेड ही होनी चाहिए वरना लोग शुरुआत से ही Bore हो जायेंगे।
21- प्रत्येक व्यक्ति के बात करने का या लोगों को समझाने का अपना एक अलग तरीका (Style) होता है। अगर यह Style अच्छा है तो आप इसका प्रयोग अपने भाषण में भी कर सकते हैं। या किसी भी Presentation को आप किसी अच्छे और नए तरीके से, जो आपको पसंद हो, से भी कर सकते हैं। यह Style Unique भी हो सकता है।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
8 thoughts on “How to Start a Speech in Hindi? स्पीच शुरु करने के 21 तरीके”
Very helpful sir. Mujhe isse bahut achhi prena mili.
Truely great
nice guidance sir ji
Good job sir
Very helpful post.
Can you accept any guest post on motivation in English?
Bahoot Badhiya Guidance.
Leave a Comment Cancel reply
How to Start a Speech in Hindi : 7 Innovative Way
दोस्तों आज का विषय है की हिंदी मे भाषण या speech कैसे शुरू की जाये, How to Start a Speech in Hindi . इसके लिए हम बतायंगे की आपको क्या क्या तैयारी की जरुरत पड़ेगी, कैसे आप आपनी speech से दूसरो को impress कर सकते है. कुछ खास बातों का अगर आप ध्यान रखते हैं तो आप अपनी छाप सब पर छोड़ सकते हैं.
Table Of Contents
How to Start a Speech in Hindi
आपकी Speech तभी Impressive हो सकती है यदि उसकी शुरुवात या start सही हो सके. जैसे की बोला भी जाता है की first impression is the last impression, तो अगर आप स्पीच देना चाहते हैं एवं अगर आपने अपने श्रोता को अपनी पहली कुछ पंक्तियों मे ही impress कर दिया तो समझ लें की आपका बाक़ी काम भी हो ही गया. How to Start a Speech in Hindi आपके इसी first impression के बारे में ही है. आप अपने भाषण या speech से सामने वाले को कैसे बांध कर रख सकते हैं, इस विषय को हमने निम्नलिखित मत्वपूर्ण भागो मे विभाजित किया है-
Target Audience
सबसे पहले आपको अपने Target Audience को ध्यान में रखकर अपने भाषण या speech की शुरुवात करनी होगी. यह एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है जिसे लोग अक्सर ध्यान में नहीं रखते हैं. आप इसे एक बहुत ही आसन उदहारण से समझ सकते हैं, मान लीजिये की आप एक ऐसे जगह पर हैं जहाँ आपके सामने जूनियर स्टूडेंट्स हैं, अगर वहा पर राजनीति की बाते शरू करेंगे तो क्या आपको लगता है की कोई सुनेगा? अतः यह ध्यान रखिये की आपके speech की सभी पंक्तिया हर जगह फिट नहीं हो सकती. आपको अपनी speech को अपनी target audiance के हिसाब से modify करना होगा.
यहाँ पर आपको अपनी Speech की शुरुवात कुछ इस तरह के विषय के साथ करनी चाइए जिससे जूनियर स्टूडेंट्स की एक बार दिलचस्पी बने तो फिर आप धारा परवाह बोल सकते हैं. उदहारण के लिए कुछ जादू की आसन सी ट्रिक कर सकते हैं या कोई कार्टून करैक्टर को स्क्रीन पर दिखा सकते हैं, या अगर आप और अधिक करना चाहते हैं तो खुद एक कार्टून करैक्टर या सुपर हीरो की पोशाक पहन सकते हैं. Hindi Likhna Kaise Sikhe
How to Start a Speech in Hindi, इसके लिए आपकी Speech की शुरुवात जितनी धमाकेदार होगी आपकी आगे की स्पीच उतनी ही शानदार तरीके से आगे बढेगी. इसी तरह से अगर आप technology वाले लोगो के बीच में हैं तो आपको अपनी Speech की शुरुवात में नयी technology के बारे में बताना होगा जो यहाँ उपस्थित लोगो के प्रोफेशनल carrier में चार चाँद लगा दे. कहने का अर्थ यह है की आपको अपने Target Audience का खास ध्यान रखना होगा एवं यही आपके स्पीच का सबसे महत्वपूर्ण भाग है.
प्रथम पंक्तियां
Target Audience के अलावा आपकी Speech का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण भाग है की आप अपने स्पीच की प्रथम पंक्तियां कैसे शुरू करते हैं. ऊपर के उदहारण के अनुसार ही अगर आपके Target Audience बच्चे हैं तो प्रथम पंक्तियां में आपको कुछ ऐसा बोलना चाइये जो आपके Target Audience में interest जगा दे. जैसे की किसी जानवर की आवाज़ निकल सकते हैं. कहने का अर्थ यह है की प्रथम पंक्तियां आपके प्रश्न Hindi में Speech कैसे शुरू करें का एक और महत्वपूर्ण भाग है एवं आपको इस पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है.
आपका पहनावा
आपको आपका पहनावा भी आपके श्रोताओं के बीच अच्छा इम्प्रैशन बनायेगा. यहाँ पहनावा आपको Target Audience के हिसाब से तय करना होगा. अगर बच्चों के बीच हैं तो किसी सुपर हीरो या कार्टून करैक्टर के कपडे सही रहेंगे, अगर प्रोफेशनल लोगो के बीच आपको अपने Speech को शरू करना है तो आपको प्रोफेशनल कपड़े यानि की फुल शर्ट एवं पेंट पहनने ज्यादा सही रहेगा. How to Start a Speech in Hindi के सही उत्तर देने से पहेले के आपको जानना होगा की आपको आपकी स्पीच के हिसाब क्या पहेनना चाहिये.
बॉडी लैंग्वेज
बॉडी लैंग्वेज किसी भी स्पीच का एक महत्वपूर्ण भाग है. जब तक आपकी बॉडी लैंग्वेज नकारात्मक रहेगी आपकी स्पीच कितनी भी अच्छी हो, आपके श्रोता आपको एवं आपकी स्पीच को पसंद नहीं करेंगे. पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज किसी भी स्पीच का एक बहुत ही मत्वपूर्ण भाग है. बल्कि यहाँ हम बोलना चाहेंगे की पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज स्पीच ही नहीं आपके सम्पूर्ण जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है. हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कराहट रहनी चाहए. श्रोताओं से हमेशा नजरें मिला कर बाते करें, स्टेज पर चलते रहें यहाँ से वहा , इस से सभी श्रोताओं को आपसे जुडाव या कनेक्शन का अनुभव होगा.
विषय की जानकारी : How to Start a Speech in Hindi
आप अगर किसी विषय पर स्पीच दे रहे हैं तो आपके श्रोता आपसे उम्मीद करते हैं की आप उस विषय के बारे में सब कुछ जानते हैं. कहने का अर्थ यह है की आप जिस विषय पर Speech देने वाले हैं आपको उस विषय की सम्पूर्ण जानकारी या नॉलेज होनी चाहिये. सोचिये अगर आपके शश्रोताओं मे से कोई एक श्रोता आपसे आपकी स्पीच की संबंध मे कोई प्रश्न पूछ ले एवं अगर आप उसके प्रश्न का उत्तर ना दे पायें तो कैसा लगेगा आपको.
आपको लगता है की उस प्रश्न का उत्तर ना दे पाने के बाद आपको कोई भी सुनना चहेगा. इसलिए हमेशा याद रखिये आप जिस विषय पर भी बोलना चाहते हैं आपको उस विषय के बारे में सब कुछ आना चहिये. वो ही विषय चुने जिसके बारे में आप सब कुछ जानते हैं.
Interaction with your Target Audience
आपको अपनी स्पीच में लगातार अपने श्रोताओं से सवांद करते रहना होगा. How to Start a Speech in Hindi मे भी आप अपनी स्पीच का आरम्भ ही आप अपने श्रोताओं से सवांद के साथ कर सकते हैं. Target Audience के साथ Interaction से शुरुवात करने से आपके श्रोता शरू से ही आप से जुड़ जायंगे एवं उनका interest अंत तक बना रहेगा. अतः एक अच्छी स्पीच के आरम्भ से लेकर अन्त तक आपको अपने श्रोताओं से जुड़ा रहना होगा एवं लगतार उनसे सवांद या interaction करते रहना होगा.
प्रैक्टिस या अभ्यास
ये बोलने वाली बात नहीं है की आपको अपने भाषण को कई बार प्रैक्टिस या अभ्यास करना ही होगा. जब तक आप अभ्यास नहीं करेंगे तब तक आप स्टेज पर आकर अपने श्रोताओं के सामने confident नहीं नज़र आयंगे. याद रखये आपको अपने भाषण को देखकर बिलकुल भी नहीं बोलना होगा, अन्यथा श्रोता आपसे कनेक्ट नहीं हो पायंगे. आपको अपने भाषण को दर्शकों की आँखों में देखकर , बिना पढ़े ही बोलना होगा. लेकिन ये तभी संभव होगा जब अपनी स्पीच का अच्छे से अभ्यास करेंगे. Innovative way to Learn Hindi
निष्कर्ष : How to start speech in Hindi
हम कह सकते हैं की किसी भी स्पीच को रोचक एवं सफ़ल बनाने के लिए आपको एक रणनीति बनानी होगी, जिसमे आपको मुख्यतः Target Audience, प्रथम पंक्तियां, पहनावा, आपकी बॉडी लैंग्वेज एवं अभ्यास पर खास ध्यान देना होगा. साथ ही साथ आपको ऐसा विषय भी चुनना होगा जिसके बारे में आप सब कुछ जानते हैं. साथ ही साथ आपको अपने श्रोताओं को लगातार जुड़े रहना होगा. अगर आप इन छोटे छोटे विषयों पर ध्यान देंगे तो ना केवल आप Start a Speech in Hindi कर सकते हैं बल्कि आपकी सम्पूर्ण स्पीच भी प्रभावी होने वाली है.
FAQs on How to Start a Speech in Hindi
अपनी स्पीच की शुरुवात कैसे करे. आइये इस से सम्बंधित कुछ प्रश्नों पर विचार करते हैं.
How to Start Speech in Hindi on Stage?
कुछ खास बातों का ध्यान रखें जैसे की आपके श्रोता कौन हैं , पहली पंक्तियाँ कैसी होनी चाइये, आपका पहनावा कैसा होना चाइये, अपने श्रोताओं को अपनी स्पीच मे. कैसे जोडकर रखें आदि. अधिक जानकारी के लिए आप दी हुई पोस्ट को पढ़ सकते हैं.
How can we give Public Speech in Hindi?
हालाकि इस पोस्ट में बताया गया है की हिंदी में आप अपनी स्पीच की शुरुवात कैसे करें, लेकिन अगर इसे ध्यान से पढेंगे तो आप देखेंगे की यहाँ बताये गए सभी तरीकों से आप आपने पूरे भाषण को प्रभावी बना सकते हैं.
How to Start a Speech?
Please go through the post. We are confident, once you go through the post and implement these measures in your speech, you will defiantly get effective results.
Download PikaShow : World Best Free Video Provider App
StbEmu : Watch Internet TV in your Mobile
Stream India : Watch IPL on your Mobile
निष्कर्ष : How to Start a Speech in Hindi
उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट में बताये गए तरीको को अगर आपनी अपनी स्पीच मे उपयोग करते हैं तो How to Start a Speech in Hindi के द्वारा आप अपने श्रोताओं को लुभाने में सफ़ल होंगे एवं साथ ही साथ आप एक सफ़ल स्पीकर भी बनने में कामयाब रहेंगे. याद रखये हिंदी में भाषण शुरू विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है परन्तु यह सबसे ज्यादा संदर्भ एवमं दर्शकों पर निर्भर करता है.
You Might Also Like
Who Owns Alfa Romeo : One of the Best Car of the Planet
Bhugol Ka Janak Kise Kaha Jata Hai : Story of 2 Geologist
India The Modi Question Download : BEFORE ITS DELETED!
This post has one comment.
Pingback: Hindi Likhna Kaise Sikhe: Hindi Bolna Kaise Sikhe
Leave a Reply Cancel reply
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
Helpline : 08 000 333 666
10-Tips for Effective Public Speaking in Hindi
मेरे 16 साल के अनुभव में 12-लाख से अधिक लोगो को अड्रेस करने के बाद यह 10 स्टेप्स Effective Public Speaking के आपको बताने जा रहा हु , आपभी मेरी तरह डरे बिना कॉन्फिडेंस के साथ स्टेज पर बोल पाएंगे | इन सारे स्टेप्स को न सिर्फ पढ़े किन्तु अलगसे नोट भी कर ले |
1) तैयारी करें :-
Effective Public Speaking मे, ये पहला और सबसे ज़रूरी पॉइंट है| आप जिस विषय पर, जिस जगह और जिस समूह के सामने स्पीच देने वाले हैं , उसके according आपकी तैयारी होनी चाहिए। तैयारी करने के लिए खुद को पर्याप्त समय दें, Google , अख़बारों , लाइब्रेरी का पूरा प्रयोग करें और जबरदस्त कंटेंट तैयार करें, मिरर के सामने उसकी practice करें, हो सके तो अपने speech की mobile recording कर के सुनें और गलितयों को सुधारें | याद रखें आप चाहे कितना अच्छा बोलना क्यों न जानते हों , अगर आपका कंटेंट अच्छा नहीं है तो बात नहीं जमेगी |
2) श्रोताओं से जुड़ें :-
यदि आप एक सफल वक्ता बनना चाहते हैं, हमेशा श्रोताओं से जुड़ने का प्रयास कीजिये, जब आप श्रोता को एक दोस्ताना माहौल देते हैं, उनके व्यवसाय, उनकी समस्याओं, की बात करते हैं तो श्रोता को कभी भी अकेलापन महसूस नहीं होता| आपकी जिंदगी के छोटे-छोटे किस्से और उनकी जिंदगी से जुड़ी बातें, छोटी-छोटी खुशियों के पल, जब आपकी भाषण के बीच में आते हैं तो श्रोता को आपको अपनाने में देर नहीं लगती| यदि आप श्रोताओं, संस्था या उस समाज की किसी विशिष्ट उपलब्धि की चर्चा उनके सामने करते हैं, तो प्रतिक्रिया में उनके मुँह खुले के खुले रह जाते हैं, क्योंकि वे सुनकर हैरान हो जाते हैं कि सब वक्ता को पता कैसे चला!
यदि आप पहले भी कभी उनके शहर में आ चुके हों तो उन बातों को दोहराइए, उस शहर के यादगार लम्हों को उनके सामने रखिये| उस स्थान के दुर्लभ स्मारकों की बात कीजिये| यदि उस अनगिनत की भीड़ में भी आप कुछ लोगों को जानते हों और वे प्रतिष्ठित हों, तो उनका आदरपूर्वक जिक्र कीजिये |
हमेशा ऐसी बातें करने का प्रयास कीजिये जैसे आप खुद उस शहर से बहुत दिनों से जुड़े हों, उन लोगों के प्रति आपके दिल में बहुत प्यार और स्नेह है और आप खुद भी उस शहर से बेहद प्यार करते हैं| ये बातें जितना अधिक आपके ह्रदय से निकलेंगी उतना ही श्रोता आपको पसंद करंगे , बनावटी बातें किसी को पसंद नहीं आतीं। और जितना ज्यादा श्रोता आपको पसंद करंगे , उतना ही अधिक वो आप पर विश्वास करेंगे |
3) Eye contact रखें :-
एक अच्छा Speaker speech देते वक़्त हमेशा audience की आँखों में देखता है , ऐसा करने से उसके self-confidence का पता चलता है। आप भी इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आप इधर – उधर देखने की बजाये श्रोताओं को देखें | और ये भी ध्यान दें कि आप एक ही तरफ ये कुछ विशेष व्यक्तियों को ही नहीं देख रहे बल्कि बारी-बारी पूरे group से नज़र मिला रहे हैं |
4) ज़मीन से जुड़कर अपनी बात कहें :-
कुछ लोग स्टेज पर जाते ही खुद को बड़ा समझने लगते हैं और सुनने वाले को एकदम सामान्य! आप श्रोताओं को कभी खुद से कम मत आंकिये क्योंकि श्रोता आपको सुनने के लिए उपस्थित हैं इस कारण आप स्टेज पर खड़े हैं| बड़ी-बड़ी बातों से डींगें हांकने की जगह साधारण इंसान की तरह सामान्य शब्दों में अपनी बात श्रोताओं तक पहुंचाइए| इस बात का ध्यान मन में हमेशा होना चाहिए कि बड़ी-बड़ी और साहित्यिक बातें सिर्फ प्रशंसा के लिए अच्छी लगती हैं परन्तु सामान्य बातें सीधे श्रोता के दिल पर असर डालती हैं| बड़ा व्यक्ति जितना ज़मीन से जुड़कर बात कहता है उतनी ही ज्यादा वह प्रसिद्धि हासिल करता है |
5) हमेशा Positive रहें और श्रोताओं को उत्साहित करें:-
आपको जिस Topic पर Speech देने के लिए बुलाया गया है उस विषय पर हमेशा खुद को Positive रखिये| आपका पूरा उत्साह आपकी बातों और शरीर से झलकता हुआ प्रतीत होना चाहिए| आपने कभी नीलामी होते हुए जरूर देखा होगा, वहाँ मुख्य वक्ता किस तरह से पूरे उत्साह से भरकर बोली लगाता है कि देखते ही देखते वो सबको अपनी ओर इतना आकर्षित कर देता है कि लोग अपनी हैसियत से ऊँची बोली लगा बैठते हैं| जब भी आप अपना भाषण श्रोताओं तक पहुँचाने वाले हों तो स्वयं को उत्साह के चरम सीमा पर लेजाइये| आपका आत्मविश्वास और उत्साह लोगों के दिल में आपकी जगह सुरक्षित कर देगा |
6) Speech बिना देखे बोलें :-
अगर एक प्रभावी Trainer / Speaker बनना है तो आपको बिना देखे बोलना आना चाहिए | Of course आप अपने साथ कुछ Notes रख सकते हैं , या पूरा का पूरा भाषण भी type कर के ले जा सकते हैं | पर आपकी practice इतनी होनी चाहिए कि सुनने वाले को ये लगे कि आप बोल रहे हैं पढ़ नहीं रहे हैं |
Again, बिना देखे खराब भाषण देने से अच्छा है देख कर सही बातें बोली जाएं | इसलिए अगर आप बिना देखे बोलने में comfortable नहीं हैं तो किसी बड़े occasion पर इसे try करने के बजाये छोटे-मोटे अवसरों पर ऐसा करने का attempt कर सकते हैं| Practice से कुछ भी सीखा जा सकता है , इसलिए एक प्रभावशाली Public Speaker / Trainer बनने के लिए आपको बिना देखे बोलने की कला में पारंगत होना होगा |
7) निंदा से हमेशा बचें , प्रशंसा से दिल जीतें :-
श्रोताओं या उनसे जुड़ी चीजों की निंदा करने से बचें, ध्यान रखना चाहिए कि आपके मुँह से निकली बात सामने वाले पर पूरा प्रभाव डालेगी| कई बार हम किसी क्षेत्र और वहाँ की अव्यवस्थाओं पर कड़े और तीखे भरे स्वर में निंदा कर देते हैं, आप निंदा करके रातों -रात चीजों को बदल नहीं सकते , इसलिए किसी कमी पर ध्यान केंद्रित करने की बजाये उस कमी को दूर करने के उपायों पर बात करना सही होगा , और यही आपके श्रोताओं को भी अच्छा लगेगा।
श्रोताओं का दिल खोलकर वास्तविक प्रशंसा करें, क्योंकि प्रशंसा ही दिल को जीतने का सबसे अच्छा माध्यम है| श्रोता बहुत समझदार होते हैं , उन्हें मख्खनबाजी और वास्तविकता का फर्क बहुत अच्छे से पता होता है |
8) Humour का प्रयोग करें :-
अच्छे वक्ताओं का एक बहुत बड़ा हथियार होता है Humour / हास्य , भाषण में बीच -बीच में हास्य का प्रयोग श्रोताओं को बांधे रखता है और गंभीर विषयों को भी नीरस होने से बचाता है| हास्य का एक अहम पहलु है , “ खुद पर हंसना ”, ऐसा करना आपके व्यक्तित्व की विनम्रता को उजागर करता है| आपसे सम्बंधित कोई मजाकिया अनुभव श्रोताओं के बीच रखकर आप माहौल को खुशनुमा बना सकते हैं | और ये भी ध्यान रखें कि कभी किसी Religion, Political party, Race, Sex, Etc , को लेकर कोई मज़ाक न करें |
9) Time Limit में भाषण पूरा करें :-
कई बार लोग शुरुआत तो अच्छी करते हैं पर अपनी बात को इतना खींचते चले जाते हैं कि श्रोता बोर हो जाते हैं। कम शब्दों में अपनी बात कहना एक कला है , और एक अच्छा वक्ता इस बात को बखूबी जानता है| इसलिए आपको भाषण के लिए जितना समय दिया गया है उतने में ही अपनी बात पूरी करिये। याद रखिये एक अच्छा वक्ता वो नहीं होता जो सिर्फ अच्छी तरह भाषण शुरू करना जानता है , बल्कि वो वो होता है जो सही समय पर रुकना भी जानता है ।
10) अंत भला तो Speaker भला :-
Speech का अंत प्रभावशाली होना चाहिए | स्पीच के अंत में लोगों में जोश पैदा होना चाहिए, या उन्हें अच्छा feel होना चाहिए। आप कुछ शेरो-शlयरी , Inspiring Story या कोई अच्छा सा quote use कर सकते हैं। Speech को positive note पे end करना उसे यादगार बना देता है और लम्बे समय तक लोग Speaker को याद रखते हैं | अतः भाषण का अंत कैसे हो इसपर विशेष ध्यान दें |
Friends, आज आप चाहे जैसे भी वक्ता हों, Practice, Patience और Preparation से आप एक उच्च स्तर Motivational Speaker बन सकते हैं | तो चलिए इन बातों का ध्यान रखते हुए अपने efforts में जुट जाइए और महान वक्ताओं की श्रेणी में खुद भी शामिल हो जाइए |
Thanks & All the best!
If you like this, share this article with your friends…
Read new blog on how to become motivational speaker:- click here.
Watch Our New Video, How to Choose Motivational Speaker:- Click Here
– Parikshit Jobanputra
Now be a Motivational Speaker & Life Management Coach. Join Train The Trainer Workshop.
4 thoughts on “10-Tips for Effective Public Speaking in Hindi”
Excellent items from you, man. I have been mindful your stuff prior to and you are simply too excellent. I actually like what you have acquired right here, certainly like what you are saying and the best way wherein you say it. You make it entertaining and you continue to care for to keep it wise. I can’t wait to read far more from you. That is really a wonderful website.
Ye Baat Read Karke me Meri Speech power Strong And Effective Kar sakunga…..Dhanyavad Bich Bich me Kis Tarah k Example Denese Baat ko Interesting Banaya Jaa Sakta Hai Vo bhi MArgadarshit Kare Please Thank You….
Bahut hi badhiya post aapne share kiya hain Thanks
Leave a Comment Cancel Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
Let's GET CONNECTED
- English ( English )
13 Effective Tips to Improve Public Speaking in Hindi
Iss blog ke zariye hum aapko Public Speaking improve karne ke kuch important tarike batane wale hai. Public speaking na kar pane ka sabse bada karan fear of public speaking yani public speaking ka dar hota hai. Chahe language English ho ya Hindi ya koi aur, logo ka sabse bada dar samne baithi hui audinece hota hai jisse nervourness matlab ghabrahat hone lagti hai. Jab bhi koi presentation hota toh hum bohut nervous ho jaate aur presentation ko jald se jald khatam kardene ka sochte hai. Kabhi kabhi dimag band ho jata hai aur word ya toh nikal nhi paate ya fir hum kuch aisa bolne lagte hai jiska koi sense nhi hota. Aisi aur kayi problems Par sirf is reason se hum public aana kaafi natural hai aur aap akele nhi hai. Par iss reason se hum public speaking ko avoid nahi kar sakte.
Public speaking ek art aur ek science hai, jisko seekhne se bahut faida hota hai. Public speaking skills ya presentation skills ek aisi skill hai jo aapki personality mai, aapke career mai, aapke professional ya student life mai bahut bada role play karti hai.
Par ab public speaking ki importance janne ke baad mai ise ek opportunity ki tarah dekha jata hai. Logo ke age bina dare baat karne ke liye aapko public speaking skills ko seekhna, samjhna aur janna bahut zaroori hai. Jitna zyada aap in skills ko seekhenge utna zyada aap mai confidence aajayega.
Agar aapko sabke saamne baat karne se ya presentation dene se dar lagta hai toh ab is dar ko bhool jayiye, kyuki hum aapko public speaking ke baare mai poori information denge.
Is article ke zariye hum aapko batayenge ki
Public speaking kya hai?
Public speaking improve karne ke kya benefits hai.
- Overcoming the fear of public speaking: Public speaking ka fear overcome kaise kare?
- Effective tips to improve public speaking: Public speaking skills ko kaise improve kare?
- Public speaking ke online courses ke bare mai jaaniye
Public speaking business, education aur public arena ke liye important hai. Public speaking individual aur business dono ke liye beneficial hai.
Ab aap soch rahe honge ke public speaking kya hai? Basically, public speaking ka matlab hai live audience ke saamne presentation dena. Isme presenter aur audience ke beech mein ek formal ya informal communication hota hai. Public speaking formal, face-to-face, individual ya group ke saath ho sakta hai. Aap apne thoughts aur feelings ko meaningful tareeke se dusro ke saamne present karte hai.
Public speaking ne saalo se education, government aur business mai ek bahut bada role nibhaya hai. Sahi techniques aur practices use karke aap ek confident aur effective public speaker ban sakte hai. Aapne apni life mai kabhi na kabhi toh presentation diya hi hoga, chahe who school mai ho, ya office mai, ya aapke family members ke saamne, ya aapke friends ke saamne.
Jaise jaise aap life mai aage badhte hai aapko public speaking ki importance samajh aati hai. Life ke har stage pe aapko dusro se communicate karna padhta hai otherwise aap aage nahi badh paate. Aapke communication skills achi nahi ho toh aapko koi job nahi deta, aapke koi dost nahi bante na hi aapko apni society mai value mil paati hai.
Public speaking 3 types hai. Ek hai informative speaking jisme aap apni audience ko information dete hai. Dusra hai persuasive speaking jismai aap apni audience ko influence ya persuade karte hai. Aur teesra hai Entertaining speaking jisme aap apni audience ko entertain karte hai. Ab mai aapko public speaking ke baare mai aur detail mai bataaungi.
Itni competitive duniya mai yeh bahut zaroori hai ke humare andar convincing power ho. Iska matlab yeh hai ke hum apni baato se logo ko influence kar paaye, unhe persuade kar paaye, aur convince kar paaye. Agar humare andar bahut saare logo ko ek saath convince karne ki skill hai, toh hum is competitive duniya mai aage badh sakte hai aur apni life mai successful ban sakte hai.
Public speaking ne hazaro logo ke career development mai bahut madad ki hai. Aap life mai jo bhi karna chahte hai kahi na kahi public speaking ka usme bahut bada role hota hai.
Bahut se successful businessmen, leaders, influencers apne public speaking skills ki wajah se successful ban paaye hai. Jaise ki Nelson Mandela apne speeches aur speaking skills se logo ko inspire aur encourage karte the aur subke liye ek role model ban gaye.
Toh aayiye dekhte hai public speaking skills humare career aur professional life ke liye kyun zaroori hai.
- Public speaking se aap logo ko apni knowledge bataa paate hai
Aapke ache public speaking skills se hi aapke colleagues, friends ya mentors aapke talents aur knowledge ko jaan paayenge. Jab logo ko aapki knowledge ka pata chalega tab hi who aapki value karenge aur aap apne career mai successful honge. Public speaking se aap apni knowledge ko bhi increase kar sakte hai. Jab aap koi presentation prepare karte hai toh aapko us subject ki poori knowledge milti hai jiski wajah se aapko us subject ke baare mai poori jaankaari ho jaati hai aur aapki knowledge badh jaati hai.
- Aapka confidence badta hai
Presentation dene se aapka confidence badh jaata hai aur dusro ko aapke confident nature ka pata chalta hai jisse aapka ek acha impression ban jaata hai. Jisko public speaking ki art aati ho uske baat karne ke tareeqe mai ek confidence nazar aata hai jiski wajah se aapki personality develop ho jaati hai.
- Interviews mai success pane public speaking skills ko improve karna important hai
Jab bhi aap kahi interview dete hai, public speaking ek important role play karta hai. Aap experts ke saamne kitne confident hai aur interview kaise dete hai, isi par aapka selection hoga. Agar aapki speaking skills achi nahi hai toh aapko job milne mai aur career mai aage badhne mai problem ho sakti hai.
- Public speaking skills aapki personality development mai help karta hai
Log aapko aapke behaviour aur personality se like ya dislike karte hai. Agar aap ki personality strong hai, aap confident hai, honest hai, aur aapko situations ko handle karna aata hai toh aapki value badh jaati hai. Agar aap ek confident public speaker ban jaaye toh aapki personality development mai bhi faida hoga. Public speaking se aap live audience ke saamne baat karte hai aur apna view point rakhte hai jiski wajeh se aapke communication skills improve hote hai.
- Aapka business bhi jaldi grow karega
Ache public speaker ka confidence high hota hai jo business ke liye kaafi zaruri hai. Aapke business ke liye public speaking skill isliye zaruri hai kyuki aap apne customers tak apna message successfully pahucha sakte hai. Aap apne customers ko influence aur persuade kar paate hai aur apna sales badhaa sakte hai.
- Aapki alag pehchaan banaata hai
Agar aapki public speaking skills achi hai toh aapko zyada recognition milti hai. Aapko apni company, college ya school mai zyada chances milte hai bolne ke, aapki pehchan badh jaati hai aur aap logo ki achi nazroo mai aate ho, log aapko janne lagte hai aur aapko yaad rakhte hai. Audience ko face karna ek risk ka kaam hai jo har koi nahi kar paata. Agar aap public speaking ki skills aur techniques seekh jayenge toh aap life mai risk le paoge. Jo har koi nahi kar paata woh aap kar paaoge jisse aapki self-image aur self-respect aur strong ho jati hai.
- Aapko har field mai opportunities milti hai
Public speaking ek aisi skill hai jiska faida har field mai, har area mai aur har position pe hota hai. Isliye public speaking skill aapke career profile ko aur strong banaati hai aur aapki job opportunities ka scope aur badha deti hai.
- Achi Public speaking skills aapke career advancement mai help karta hai
Jab aap dusro se baat karne ka talent jaan jaate hai toh aapka dusro pe impression acha banta hai. Aap apne career mai aage badh paate hai au aap life mai jo field choose karna chahte hai usmai aage badh paate hai. Aapko achi jobs milti hai ya achi university mai admission milta hai.
- Sabhi field mai zaruri hai achhi public speaking skills
Public speaking skills ki aapko har field mai zaroorat padh sakti hai aur aapki dusri skills ko bhi improve karne mai madad karta hai. Jaise ke leadership skills, communication skills aur aapka confidence improve ho jaata hai.
Fear of public speaking ko kaise overcome kare?
Fear of public speaking ko Glossophobia kehte hai. Fear of public speaking matlab sabke samne bolne ka dar hona. According to studies, logo ke mann mai sabse public speaking ka dar death se bhi zyada hota hai. Aapko kabhi stage pe jaane se, ya class ke saamne baat karne se ya interview dene se dar laga hi hoga. Har kisi ko kabhi na kabhi public speaking ya presentation se dar lagta hi hai, mujhe bhi laga tha. Public speaking ka fear hona normal hai.
Public speaking ko improve karne ke liye pehle step hai ki aapko iska fear dur karna hoga tab hi aap ek successful speaker ban paayenge. Agar aap life mai aage badhna chahte hai aur apne career goal ko paana chahte hai toh aapko apne is dar ko dur karna hoga. Public speaking start karne ka pehla step hai iska fear dur karna isliye public speaking skills ko improve karne ke baare mai bataane se pehle mai aapko iska fear overcome karne ke techniques bataungi.
Technique 1: Acceptance kare apne public speaking ka dar
Aapko accept karna hoga ke public speaking ka jo dar hai who common aur natural hai. Koi bhi public speaker ya presenter ho stage pe jaane se pehle who nervous hota hi hai. Sub hi famous personalities ne kabhi na kabhi is dar ko face kiya hi hoga. Jaise ke award winning actress, Julia Roberts ko public speaking se dar lagta tha, par unhone apne is fear ko overcome kiya aur aaj itni successful ban gayi. Agar Julia Roberts is dar ko overcome kar sakti hai toh aap kyun nahi? Is baat ko agar aap accept karlenge toh aapka confidence automatically badh jayega.
Technique 2: Reason jane public speaking ka
Aapko pata hona chahiye ke aap logo ke saamne baat kyun kar rahe hai ya aap apni audience ko kya bataana chahte hai. Ye aapko apne dimaag mai clarity laane mai madad karega. Agar aapko reason pata hoga ke ap public speaking kyun kar rahe hai, toh aapka dar kum hojayega aur confidence level badh jayega. Jab bhi aapki audience aapse kuch savaal puchegi aap uska confidently javaab de sakoge.
Technique 3: Visualize the success
Jab aap apne mind mai success ko visualize kar lete hai toh aapka mind reality aur imagination mai differentiate nahi karta. Apna presentation dene se pehle aapko apne mind mai imagine karna chahiye ke aapke presentation ko audience enjoy kar rahi hai aur aapke presentation ko appreciate kar rahi hai. Jab aap yeh sub visualize karenge toh aapka confidence automatically increase hojayega.
Technique 4: Belief
Har kisi ka apna ek belief hota hai, kisi bhi cheez se related. Jaise koi lucky pen ya colour ya dress. Aisi koi bhi cheez aap presentation ke liye use kar sakte hai. Jisse aapke mind mai ek success factor paida hojayega aur aapka dar kam ho jayega.
Technique 5: Confidence
Aap jo bhi bole usko confidence ke saath bolna chahiye. Isse aapki galtiyo ka pata nahi chalta. Aapke presentation mai agar koi mistake ho toh bhi aapki audience ko iska pata nahi chalega agar aap apni baat confidently kahe. Par iska purpose apni galtiyan chupana nhi balki apni nevervousness aur anxitey chupana hai.
Technique 6: Learning
Aapko dusro ki speeches aur presentation se inspiration lena chahiye. Unke baat karne ka tareeka aur confidence ko note karke aap apna confidence badha sakte hai aur seekh sakte hai. Internet pe Ted Talks ko watch kare aur unse inspiration le sakte hai.
Agar aap apne public speaking skills ko improve karna chahte hai aur apna confidence badhana chahte hai toh Josh talks ke English speaking course se aapko bahut madad milegi.
Public speaking skills ko kaise improve kare?
Ab jab aap public speaking ki importance aur benefits ko jaan chuke hai, aur public speaking ka fear overcome karne ke tareeke bhi samjh chuke hai toh aap in skills ko improve karne ke baare mai sonch rahe honge. Toh mai aapko bataungi ke aap in public speaking skills ko kaise improve kar sakte hai. Jab bhi aap apne public speaking skills ko develop karna chahte hai toh aapko humesha kuch baato ka dhyan rakhna hoga, tabhi aap ek successful public speaker ban paayenge. Mai apne personal experience se baata sakti hu ke public speaking skills ko seekhna aur improve karna aapki life ko badal deta hai.
Jab bhi aap apna presentation dein ya public speaking kare toh kuch best practices ko add kar sakte hai so that aapka presentation aur successful hojaye. Mai aapko public speaking skills ko improve karne ke tips batati hoon-
- Planning aur preparation puri rakhe
Aap jo bhi topic pe baat karna chahte hai aapko us subject ki poori knowledge honi chahiye. Aapke presentation ke liye aapko achi tarah prepare hona chahiye. Koi bhi presentation ya speech dene se pehle aapko apni speech ke notes bana lena chahiye. Jo bhi aap bolna chahte hai aap uske notes ko organize karle aur ek achi speech taiyyar kar le . Iske liye aap PowerPoint , Excel ya Word ka bhi istemal kar sakte hai.
- Khub Sari Practice kare
Presentation dene se pehle aapko usko ache se practice karlena chahiye so that aapko ache se yaad ho ke aap kya kehna chahte hai aur aapko bolne mai asaani hojati hai. Practice aapko humesha area of improvement ke liye improve kar deta hai. Aapka inbuilt confidence badhaata hai. Aapke skills, talents, presence sub increase kar deta hai. Apna presentation dene se pehle aapko 2-3 times practice kar leni chahiye.
- Non-verbal communication
Non-verbal communication ka matlab hai aapki body language, body posture aur aapka body movement. In sub gestures ka hume khaas khayal rakhna hoga. Aapki body language se audience ko aapke attitude ka pata chalta hai. Aapka body posture humesha straight towards the audience hona chahiye aur hands open rakhne chahiye. Audience ke saath eye contact banana aapke presentation ko bahut improve karega. Jab aap audience ke saath eye contact karte hai, tab aap unko apne presentation ke liye invite karte hai. According to the research eye contact 3-4 seconds ka hona chahiye.
Jab bhi aap presentation denge, aapka confident hona bahut zaroori hai. Apko apne dar ko overcome karna hoga aur apna confidence level badhana hoga. Jab aap audience ke saamne present karen toh subse important skill requirement hai confidence. Aapko apna confidence build karna hoga aur public speaking ka dar nikaalna hoga.
- Apne comfort zone se bahar nikaliye
Ek baar aapka confidence apne comfort zone mai strong ho jaye, uske baad aapko apne comfort zone se bahar nikalna hoga aur apne aapko push karke public ke saamne speeches dete rehna chahiye taaki aapko in situations ki aadat ho aur aapka confidence aapke comfort zone ke bahar bhi strong ho jaye.
- Aapne presentation ko story ki tarah prepare kare
Agar aap apni speeches mai kuch points bhool jaate hai ya aapko yaad rakhne mai problem hoti hai toh aap apne presentation ko ek story ki tarah prepare kar sakte hai. Isse aapko sub kuch yaad rahega aur aap presentation dete samay kuch nahi bhoolenge.
- Public speaking skill ki training le
Agar aapko logo ke saamne baat karne se dar lagta hai ya aapko pata nahi hai ki public speaking skills ko kaise use karna hai toh aap bina dare training ya online course ki help le sakte hai aur apne skills improve kar sakte hai. Maine bhi public speaking online course ki sahayata se apne speaking skills improve kiye hai. Agar aap bhi apni public speaking skills ko improve karna chahte hai toh Joshtalks ka online Public speaking course Josh skills app download karke abhi join kar sakte hai.
- Power of dressing
Jab bhi aap koi formal presentation de rahe hai apne audience ke saamne tab aapko formals pehenne chahiye. Aapka dress neat, clean aur modest hona chahiye naa ki overpowering.
- Samay se pehle pahoche: Arrive early
Jab bhi aap presentation dete hai toh aapko atleast 15 minutes pehle room mai hona chahiye. Tab hi aap apna audience presence aur room presence feel kar sakte hai.
Jab aap apne public speaking mai kuch alag karte hai, tab hi log aapko yaad rakhte hai. Jaise aap koi story suna sakte hai ya koi affirmation bol sakte hai ya koi fact bol sakte hai jisse logo ki nazro mai aap unique ban jaaye aur audience aapko yaad rakhe.
- Eye contact rakhe
Eye contact yani apni audience se aankh milana. Ye audience ko aapka self-confidence dikhayega. Isliye aapko pura dhyan ispe rakhna hai ki aap apni audience se aankhe mila rahe hai bolte waqt.
- Humor ka use kare aur dusro ki ninda karne se bache
Ache public speaker ka bahut bada hathiyar hota hai humor. Humor aapko ek tense mahol ko light karne mai madad karta hai. Par humor ka use karne se pehle hume ye dhyan rakhna hai ki hum kisi ka publicly mazak na uda rahe ho. Aur hume dusro ki ninda karne se bhi bachna chaiye. Ninda karne se mahol negative ho jata hai aur audience bhi uncomfortable feel karti hai. Isliiye koshish kijiye ki aap apni speech mai dusro ki prashansa kar rahe hai na ki ninda.
- Know the reason for learning Public speaking
Aapko pata hona chahiye ke aap public speaking kyun seekhna chahte hai. Jaise ki job interview dene ke liye, ya logo se baat karne ke liye, ya apna confidence badhane ke liye. Aapko apna goal pata hona chahiye, tabhi aap successful ho sakte hai.
Online public speaking course in Hindi
Public speaking seekhne ke liye aapko help ki zaroorat padh sakti hai. Agar aapko presentation dene mai ya logo ke saamne English mai baat karne mai problem hoti hai toh aap online courses ki madad le sakte hai. Aaj kal har field mai online courses available hai jisse aap apne talent aur skills ko develop kar sakte hai.
Josh talks ke Public Speaking course ki sahayata se aap bhi ek safal public speaker ban sakte hai. Is course mai aapko public speaking ke basic skills ke baare mai samjhaya jaayega. Dusro se baat karne ke tareeke, apna confidence boost karne ka tareeka, presentation dene ke skills sikhaaye jaate hai. bahut logo ne is course mai enroll karke apne public speaking skills ko develop kiya hai. Agar aap bhi Josh talks ka public speaking course join karna chahte hai toh neeche diye gaye link ko click karen aur Josh skills app download karen.
Download Josh Skills App and start your learning journey today.
Josh talks ka English Speaking course aapko fluent English language bolna sikhaata hai. Agar aapki English speaking skills achi hogi toh aap public speaking mai bhi confident ho sakte hai. Agar aap English seekhna chahte hai toh upar diye gaye link ko click kare aur Josh talks ke English Speaking Course mai enroll ho sakte.
Toh yeh thi public speaking skills ke baare mai kuch important information. Ab toh aap samajh hi gaye honge ke public speaking ka humare jeevan mai kya role hai aur yeh skills seekhna kyun itna zaroori hai. Agar aap in tips aur techniques ko apni life ka part bana lenge toh aapki life asaan hojayegi. Aapko kabhi bhi kisi ke saamne sharminda nahi hona padega aur aap life mai aane wali har opportunity ko grab kar paayenge.
RELATED ARTICLES
Sikhe Punctuation Marks In Hindi
Strangers se baat kaise kare: 6 Important Tips
Future Continuous Tense In Hindi
No comments, leave a reply cancel reply.
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
Sikhe Nayi Skills aur Paye Apni Dream Job. Download Josh Skills App
अपना परिचय कैसे दें? Best Tips: How to Introduce Yourself in Hindi?
इस पोस्ट मे जानें – अपना परिचय कैसे दें? Best Tips: How to Introduce Yourself in Hindi? इसमे हमने , किसी से मिलने पर, इंटरव्यू के दौरान, और भाषण देते समय अपना परिचय कैसे देते हैं इसके विषय मे पूरी जानकारी हमने दी है?
क्या आप जानते हैं किसी को भी अपने परिचय देने का एक सही तरीका होता है? इंटरव्यू मे अपना परिचय देने का सही तरीका क्या होता है? क्या भाषण के शुरुआत मे भी अपना परिचय देने का एक सही ढंग होना चाहिए?
Table of Content
परिचय Introduction
किसी से भी बात करते समय, इंटरव्यू या भाषण मैं हमारा पहला इंप्रेशन सब कुछ बयां कर देता है। इसलिए किसी भी इंटरव्यू पर जाने से पहले अपना परिचय देने के लिए अच्छी तैयारी करना बहुत ही आवश्यक है। आपको पहले कुछ लाइनें क्या बोलना है? किस तरीके से बोलना है?
इसके विषय में आपको जानना ज़रुरी होता है। उन शुरुआत के कुछ लाइनों से ही आपका प्रदर्शन अच्छा होता है या तो बुरा। यहां तक की कुछ इंटरव्यूअर तो शुरुआत के दो तीन लाइन सुनते ही वापस भेज देते हैं या तो अच्छा लगने पर चुन लेते हैं।
[amazon bestseller=”communication books in hindi” items=”2″]
परिचय देने के मुख्य दो प्रकार Types of Introduction
- औपचारिक परिचय Formal Introduction (जैसे- भाषण देते समय, इंटरव्यू मे, ऑफिशियल ईमेल लिखते समय)
- अनौपचारिक परिचय Informal Introduction (जैसे- स्कूल और कॉलेज के दोस्तों को , किसी रिश्तेदार को, या कहीं किसी व्यक्ति से मिलने पर परिचय देना)
आईए जानते हैं – अलग-अलग परिस्थिति मे अपना परिचय कैसे दें? How to introduce yourself in different situation in Hindi?…
अपना परिचय कैसे दें? (बातचीत के दौरान, इंटरव्यू मे, और भाषण के शुरुआत मे)
1. साधारण बातचीत मे अपना परिचय कैसे देते हैं.
अगर सही मायने मे देखा जाए तो यह पक्का बताना मुश्किल है कि आप साधारण बातचीत मे अपना परिचय कैसे दे सकते हैं? लेकिन अगर आप नीचे दिए हुए वाक्यों को प्रैक्टिस करते हैं तो आपका परिचय देने का तरीका कई हद तक बेहतर हो सकता है।
मिलते ही ज्यादातर व्यक्ति पूछते हैं – आप कैसे हैं? ऐसे मे आप जवाब मे कह सकते हैं ( How are you? ) –
- में अच्छा हूँ, आप बताइए कैसे हैं?
- में ठीक हूँ, अपना हाल बताइए ?
- I am fine, thank you. How are you?
dbf1ffजब कोई आपसे पूछे – आपका नाम क्या है? तो अपना बताने के साथ-साथ आप सामने वाले व्यक्ति से उसका नाम भी पूछ सकते हैं। ( What’s your name? )
- मेरा नाम किरण है, आप नाम क्या है?
- My name is Kiran. What’s your name?
जब सवाल हो आप कहा के रहने वाले हो? या आप कहाँ से हो? ( Where you from? )
- में भारत का रहने वाला हूँ।
- में भारत से हूँ।
- I am (I’m) from India .
जब कोई पूछे आप कहाँ रहते हो? ( Where you live? )
- में मुंबई मे रहता हूँ।
- में भारत के मुंबई शहर मे रहता हूँ।
- I live in Mumbai.
आप क्या करते हो? या आप क्या काम करते हो? ( What you do? )
- में एक विद्यार्थी हूँ और अभी __________कॉलेज मे पढ़ता हूँ।
- में एक वेब डिज़ाइनर हूँ।
- में एक मार्केटिंग कंपनी मे काम करता हूँ।
- I am a Web designer.
- I work in a marketing company.
अपना उम्र कैसे बताएं? ( How old are you? )
- में 29 साल का हूँ।
- I am 29 years old.
अपने शौक के बारे मे बताएं ( What are your hobbies? )
- मुझे पेंटिंग का बहुत शौक है।
- मुझे किताबें पढ़ना बहुत अच्छा लगता है।
- One of my hobbies is reading/painting.
जाते समय आप उन्हें मिलने की खुशी जाहिर कर सकते हैं ( When leaving tell them how you feel after meeting them/him )
- आपसे मिलकर अच्छा लगा।
- आपसे मिलकर खुशी हुई।
- It’s nice to meet you.
2 . इंटरव्यू मे अपना परिचय देना का सही तरीका
इंटरव्यू के रीसेप्शन पर अपना परिचय कैसे दें?
जब आप इंटरव्यू के स्थान पर पहुंचेंगे तो सबसे पहले वहां रिसेप्शन पर अपना नाम और आप क्यों आए हैं उसके बारे में आपको पूछा जाएगा। वो आपको कई तरीके से पूछ सकते हैं जैसे –
जी में आपकी/आपका क्या मदद कर सकती/सकता हूँ? आप यहाँ किससे मिलने आए हैं?
तब आप उदाहरण के लिए जवाब मे कह सकते हैं –
- English – Hello / Hi, My name is Mr./Mrs ________,and I have an interview scheduled with Mr./Mrs___________Interviewer’s name at _________.
- हिन्दी में – हेलो, मेरा नाम __________है, मेरा एक इंटरव्यू है __________________जी के साथ सुबह 10.30 बजे।
इंटरव्यूअर से मिलने पर अपना परिचय कैसे दें?
कुछ देर बाद आपको इंटरव्यूअर से इंटरव्यू के लिए मिलना होगा । यह सबसे जरूरी समय होता है जब आपको अपने बातचीत और चाल ढाल का बहुत ध्यान देना होता है। आहात आप इंटरव्यू के टिप्स पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक को पढ़ें –
पढ़ें: बेस्ट 20 इंटरव्यू टिप्स
सबसे पहले याद रखें कि इंटरव्यूअर कभी भी आप से पहले हाथ नहीं मिलाते हैं इसलिए आपको स्वयं ही अपना हाथ आगे बढ़ाकर हाथ मिलाना होता है। यह वहां लागु होता है जहां इंटरव्यूअर आपके सामने बैठ कर आपका इंटरव्यू लेते है।
परंतु कुछ जगहों पर आपको प्रेजेंटेशन देना पड़ता है, वैसे जगहों पर आप खड़े होकर सभी लोगों को – हैलो एव्रीवन (Hello Everyone) बोल सकते हैं। सबको हेलो कहने के बाद अपने विषय में उन्हें कुछ बताएं। जैसे –
English – Hello / Hi , My name is _____________. It’s pleasure to meet you. (smile) हिन्दी में – हैलो, मेरा नाम _____________है। आपसे मिलकर खुशी हुई. (मुस्कुराते हुए कहें)
एसा कहते समय इंटरव्यूअर की आंखों में देख कर बात करें । इंटरव्यूअर से बात करते समय कॉन्फिडेंट रहे और बिलकुल ना घबराएं। अगर आपके हाथों में बहुत पसीना आता है तो इंटरव्यू में जाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साबुन से धो कर जाएं ।
पढ़ें: कॉन्फिडेंट रहने के लिए बेहतरीन टिप्स?
अपना परिचय छोटा रखें
अपना परिचय छोटा रखें और अपने क्वालिटीज़, नौकरी का एक्सपीरियेंस और रुचियों के बारे में बताएं और मुद्दे पर रहें। कुछ भी जवाब देने से पहले नौकरी के अनुसार सोच कर जवाब दें। एक इंटरव्यूअर के नज़रिए से सोच कर देखें और हर जवाब को देने से पहले थोड़ा सा सोचें क्योंकि आपका हर एक जवाब उस समय में बहुत महत्वपूर्ण होता है।
आपको अपने विषय में कुछ इस प्रकार से बताना होगा कि इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति ध्यान से सुने या उससे अच्छा लगे। अगर आप डरते हुए या बोरिंग तरीके से अपना परिचय देंगे तो कोई भी आपके विषय में नहीं सुनेगा। बोलते समय अपने चेहरे पर एक अच्छी छोटी मुस्कान दें और बिना किसी झिजक के बात करें।
इंटरव्यू मे पूछे जाने वाले कुछ मुख्य सवाल
लगभग सभी इंटरव्यू में स्वयं के परिचय के साथ-साथ और कई प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके विषय में पहले से ही तैयारी करना बहुत ही आवश्यक होता है। उदाहरण के लिए ऐसे कुछ सवाल हैं-
- आपकी सबसे बड़ी कमज़ोरी क्या है?
- आपकी सबसे बड़ी ताकत क्या है?
- इन आने वाले 4-5 सालों में आप स्वयं को किस ऊंचाई पर देखते हैं?
- आपको क्यों लगता है कि हमें आपको नौकरी देना चाहिए / आपने दुसरे लोगों में से क्या खास है जिसके बिनाह पर आपको हम नौकरी दें?
- आपको इस नौकरी की ज़रुरत क्यों है?
- आपको कैसी नौकरी की तलाश है?
- आपने अपने पुराने नौकरी को क्यों छोड़ा?
- आपको कैसे वातावरण में काम करना पसंद है?
- क्या आपने लीडरशिप क्वालिटी है अगर आपको लगता है की है तो आप अपने ग्रुप / टीम मेम्बर्स को कैसे मैनेज करते हैं?
- अगर हम आपको नौकरी देते हैं तो पहले 3-4 महीने में हमें आपसे क्या उम्मीद रखना चाहिए?
- ऑफ़िस के काम के बाद आपको किन चीजों में इंटरेस्ट है या काम करना पसंद है?
- इससे पहली नौकरी में आपका वेतन कितना था?
- 2-3 महीने में आप कंपनी को क्या-क्या दे सकते हैं?
- इस वर्ष कंपनी के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले लक्ष्य क्या हैं और आपकी भूमिका इसमें कैसे काम आएगी?
पढ़ें: बेस्ट करिअर टिप्स हिन्दी मे
3. भाषण के शुरुवात मे अपना परिचय कैसे दें?
जिस प्रकार इंटरव्यू के शुरुआत में ही कुछ बोलते ही पता चल जाता है की व्यक्ति का आत्मविश्वास कैसा है उसी प्रकार किसी भी भाषण ले पहले के कुछ लाइनों में ही पता चल जाता है की आपका भाषण / स्पीच कितना ज़बरदस्त होने जा रहा है। इसलिए भाषण के शुरुआत मे अपना परिचय बेहतरीन तारीके से दें –
तो चलिए जानते हैं भाषण शुरू करने से पहले अपना परिचय देने के उदाहरण:
- नमस्कार दर्शकगण / दोस्तों / अध्यापक गण मेरा नाम ___________है और मुझे आज _________विषय पर आपके समक्ष भाषण देने का मौका दिया गया है।
- सुप्रभात दर्शकगण / दोस्तों / अध्यापक गण मेरा नाम ___________है। आज हम सब यहाँ बहुत ही मुख्य विषय________पर चर्चा करने के लिए यहाँ एकत्रित हुए हैं।
- आपक सभी को मेरा प्रणाम। आज हम एक बहुत ही मुख्य प्रश्न ________के ऊपर चर्चा करने के लिए यहाँ इस एक साथ एकत्र हुए हैं।
निष्कर्ष Conclusion
इस ज्ञानवर्धक अनुच्छेद में हमने अपना परिचय देने के तरीकों का एक उदाहरण पेश किया है। हो सकता है आपके परिस्थिति मे कुछ अलग और अन्य सवाल हों पर इन ऊपर दिए हुए टिप्स की मदद से आप सच मे एक बेहतरीन परिचय दे सकते हैं।
आशा करते हैं आपको इस पोस्ट अपना परिचय कैसे दें? (Best Tips: How to Introduce Yourself in Hindi?) मदद मिली होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।
नमस्कार रीडर्स, मैं बिजय कुमार, 1Hindi का फाउंडर हूँ। मैं एक प्रोफेशनल Blogger हूँ। मैं अपने इस Hindi Website पर Motivational, Self Development और Online Technology, Health से जुड़े अपने Knowledge को Share करता हूँ।
Similar Posts
30+ खुश रहने के उपाय Best Happy Living Tips in Hindi
मानसिक रूप से मजबूत रहने के उपाय How To Be Mentally Strong?
जल्द से जल्द अमीर कैसे बनें? How to Become Rich Fast Tips in Hindi
प्रॉब्लम सॉल्वर कैसे बने? How to be a problem solver in Hindi?
आत्मविश्वास बढ़ाने के उपाय How to Develop Self Confidence Tips in Hindi?
टेंशन फ्री जीवन जीने के बेस्ट टिप्स Tips to Live Tension Free Life in Hindi
Leave a reply cancel reply.
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .
25 Comments
BAhut achchha laga.
Bahut bahut accha laga
Sir mujhe English me introduction dena nhi aata hai kese de
Hallo sir m ne kbhi interview nahi dya English bhe acchi nahi h
Sir Maine Kabhi interview nhi diya
Bahut bahut dhanyvad sir
Sir mujhe English me introduction nahi aata help you please sir
Thank you sir
Bahut hi acha lga Fresher
Hii sir my name puja sir mujhe English nahi aati hai my apna preachy kaise du please sir half me
Sir muje English mai apna introduction nahi aata please help me..
pad lijiye sir to bta diye na aap ko aa jayega
Thank you it,s nice to meet you
really very helpful
Hello Sir mine kbhe introduction nahe diya English bhe Achi nhe h please help me
Sir tomorrow is my interview. Can you teach me interview in line to line English?
Plz help me sir
This is help full thing
Sir introduction dena aap ne bahut achchhe se bataya thank you sir
Bhut acca lga thank you Muje English me apna pricy dena nhi aata
Sir bahut achchha hai .bahut upyagi hai and helpfull
Best information to introduce myself tips…. Thankyou..
में Spelling mistake on the entire page. मैं should be used.
COMMENTS
अच्छे भाषण की शुरुआत और सम्बोधन (how to give speech in hindi) भाषण की शुरुआत सम्बोधन के साथ की जाती हैं. नमस्कार Namaskaar के पश्चात हिन्दी में माननीय अतिथि महोदय सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन के साथ की जाती हैं.
How to Start a Speech. आप हमेशा यही चाहते हैं कि आप जब भी कोई Speech दें तो लोग आपकी बातों को बहुत ध्यान से सुनें और आपको हमेशा याद रखें। यह तभी हो सकता है जब आप एक Impressive Speech दें और आप एक प्रभावशाली भाषण तभी दे सकते हैं जब आपका भाषण की शुरुआत धमाकेदार रूप से हुई हो।.
Learn how to start a Speech or presentation for students, trainers or professionals. ... Complete Guidance and Training video on how to start a Speech in Hindi.
How to Start Speech in Hindi in the school office and party. जानिए भाषण की शुरुआत करने का सही तरीका. How to end Speech in Hindi.
सही विषय का चयन (Choose the right subject) किसी को भी एक अच्छा भाषण देने के लिए सही विषय का चुनाव करना ज़रुरी है। हमें अपने भाषण के लिए एक ऐसा विषय चुनना चाहिए, जो हमारे व्यक्तित्व के साथ मेल खाना चाहिए। किसी भी स्पीच को अच्छा बनाने के लिए हमें अपने साथ साथ दर्शकों के हित का भी ख्याल रखना चाहिए।.
How to Start a Speech in Hindi. आपकी Speech तभी Impressive हो सकती है यदि उसकी शुरुवात या start सही हो सके. जैसे की बोला भी जाता है की first impression is the last impression, तो अगर आप स्पीच देना चाहते हैं एवं अगर आपने अपने श्रोता को अपनी पहली कुछ पंक्तियों मे ही impress कर दिया तो समझ लें की आपका बाक़ी काम भी हो ही गया.
1) तैयारी करें :-. Effective Public Speaking मे, ये पहला और सबसे ज़रूरी पॉइंट है| आप जिस विषय पर, जिस जगह और जिस समूह के सामने स्पीच देने वाले हैं , उसके according ...
Join My Public Speaking Group: https://t.me/supermensch Watch This Amazing video to know How To Deliver a Speech In Hindi and learn the art of Public Speaking.
Know the reason for learning Public speaking. Aapko pata hona chahiye ke aap public speaking kyun seekhna chahte hai. Jaise ki job interview dene ke liye, ya logo se baat karne ke liye, ya apna confidence badhane ke liye. Aapko apna goal pata hona chahiye, tabhi aap successful ho sakte hai.
परिचय देने के मुख्य दो प्रकार Types of Introduction. औपचारिक परिचय Formal Introduction (जैसे- भाषण देते समय, इंटरव्यू मे, ऑफिशियल ईमेल लिखते समय)